Doctor Verified

नींद पूरी फि‍र भी नहीं जा रहे डार्क सर्कल्स? घर बैठे इस एक्‍सपर्ट सॉल्यूशन से पाएं राहत

नींद पूरी होने के बाद भी डार्क सर्कल्स नहीं जा रहे? यह सिर्फ थकान नहीं बल्कि आयरन की कमी, पिग्मेंटेशन या जेनेटिक समस्या का संकेत हो सकता है। जानिए एक्सपर्ट द्वारा बताए गए 4 मेडिकल सॉल्यूशन, जो असरदार और सुरक्षित हैं।
  • SHARE
  • FOLLOW
नींद पूरी फि‍र भी नहीं जा रहे डार्क सर्कल्स? घर बैठे इस एक्‍सपर्ट सॉल्यूशन से पाएं राहत

आज की भागदौड़ भरी जिंदगी में डार्क सर्कल्स सिर्फ थकान की नहीं, बल्कि कई मेडिकल समस्याओं की भी पहचान बन चुके हैं। नींद पूरी होने के बाद भी आंखों के नीचे कालापन बना रहना इस बात का संकेत हो सकता है कि शरीर के अंदर कुछ गड़बड़ चल रही है। आजकल गलत लाइफस्टाइल, स्क्रीन टाइम, पोषण की कमी और हार्मोनल बदलाव भी इस समस्या को तेजी से बढ़ा रहे हैं। कई बार लोग महंगे कंसीलर और क्रीम पर भरोसा कर लेते हैं, लेकिन बिना सही कारण जाने राहत नहीं मिलती।इसलिए जरूरी है कि डार्क सर्कल्स को केवल ब्यूटी प्रॉब्लम नहीं, बल्कि एक मेडिकल समस्‍या समझकर देखा जाए। इस लेख में जानेंगे डार्क सर्कल्स का इलाज। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Dr. Atula Gupta, Chief Dermatologist and Medical Director, Skinaid Clinic, Gurgaon से बात की।


इस पेज पर:-


डार्क सर्कल्‍स होने के कारण- Causes Of Dark Circles

dark-circles-medical-treatment

अगर आपकी नींद पूरी है, फिर भी डार्क सर्कल्स हैं, तो ये कारण हो सकते हैं-

इसलिए सिर्फ क्रीम नहीं, सही जांच ही असली इलाज है।

1. आयरन की कमी की जांच और इलाज करवाएं- Iron Deficiency Treatment For Dark Circles

अगर शरीर में आयरन की कमी (Anemia) हो, तो आंखों के नीचे की त्वचा डार्क या गहरी दिखने लगती है। ऐसी स्थिति में सिर्फ सोने से डार्क सर्कल्स ठीक नहीं होते।

क्‍या करें?

  • सीबीसी और सीरम फेरिटिन (Serum Ferritin) टेस्ट करवाएं।
  • डॉक्टर द्वारा बताए गए आयरन सप्लीमेंट खाएं।
  • छह से आठ हफ्तों में फर्क दिख सकता है।
  • आयरन बढ़ने से खून में ऑक्सीजन सप्लाई बेहतर होती है, जिससे आंखों के नीचे का कालापन कम होता है।

2. अंडर-आई डर्मेटोलॉजिकल क्रीम- Prescription Under Eye Creams

मार्केट में मिलने वाली सामान्य क्रीम हर किसी पर काम नहीं करती। डर्मेटोलॉजिस्ट द्वारा लिखी गई क्रीम में ये एक्टिव इंग्रेडिएंट होते हैं-

  • रेटिनॉल (Retinol)
  • व‍िटाम‍िन-सी (Vitamin C)
  • हायलूरोनिक एसिड (Hyaluronic Acid)
  • कोजिक एसिड (Kojic Acid)

फायदे:

इन इंग्रीड‍िएंट्स के साथ बनी क्रीम्‍स का बिना डॉक्टर की सलाह के इस्तेमाल नहीं करना चाहिए।

3. लेजर ट्रीटमेंट- Laser Therapy For Dark Circles

अगर डार्क सर्कल्स जेनेटिक या बहुत पुराने हैं, तो लेजर थेरेपी सबसे असरदार मानी जाती है।

लेजर ट्रीटमेंट कैसे काम करता है?

  • स्किन की ऊपरी पिग्मेंट लेयर को हटाती है।
  • कोलेजन प्रोडक्शन को बढ़ाती है।
  • तीन से छह सिटिंग्स में रिजल्ट दिखता है।

4. फिलर और पीआरपी थेरेपी- Under Eye Fillers & PRP Treatment

कुछ लोगों में डार्क सर्कल्स की समस्‍या को दूर करने के ल‍िए फ‍िलर और पीआरपी थेरेपी की मदद ली जाती है। फ‍िलर और पीआरपी थेरेपी की मदद से आंखें फ्रेश दिखती हैं, डार्कनेस और आंखों की थकान दोनों कम होती है और इसका असर छह से 12 महीने तक रह सकता है।

निष्कर्ष:

अगर आपकी नींद पूरी हो रही है फिर भी डार्क सर्कल्स नहीं जा रहे हैं, तो इसे नजरअंदाज करना सही नहीं है। सही जांच और फ‍िलर, पीआरपी, लेजर मेडिकल ट्रीटमेंट्स से इस समस्या को दूर कर सकते हैं।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

Read Next

खिंची-खिंची महसूस हो रही है त्वचा? अपनाएं ये विंटर स्‍क‍िन रूटीन और पाएंं मुलायम त्‍वचा

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 07, 2025 11:25 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS