
शकरकंद के स्वाद और स्वास्थ लाभों से हम सभी अवगत हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे शोध के बारे में बता रहे हैं, जिससे यह पता चला है कि बिना खाए भी शकरकंद हमारे वज़न को कम करने और पोषण देने में मददगार साबित हो सकता है।
शकरकंद के सेवन से होने वाले असंख्य स्वास्थ्य लाभों के बारे में हम अकसर सुनते आए हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि शकरकंद का सेवन ही नहीं बल्कि इसे बिना खाए भी ये आपके अतिरिक्त वज़न को कम करने में बेहद मददगार है। आज हम आपको एक ऐसे शोध के बारे में बता रहे हैं, जिससे यह पता चला है कि बिना खाए भी शकरकंद हमारे वज़न को कम करने और पोषण देने में मददगार साबित हो सकता है।
शकरकंद में बड़ी मात्रा में डायटरी फाइबर और विटामिन पाए जाते हैं, कैलरी कम मात्रा में होती है और प्रचुर मात्रा में पानी होता है। ये चीजों आपको वजन कम करने में मदद करती है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि बिना शकरकंद को खाए भी आप इसके पोषक तत्वों को ग्रहण कर सकते हैं और अपने अतिरक्त वजन को घटा सकते हैं...
इसे भी पढ़ें : जिम करने के बाद जरूर खाएं ये 5 चीजें
आइए जानें, क्या कहता है शोध
जर्नल हेलियों में प्रकाशित एक शोध में पाया गया कि चूहों पर किया गए शोध में पाया गया कि शकरकंद को उबालने पर इसके स्टार्च अपशिष्ट जल में बहुत मात्रा में प्रोटीन पाया जाता है, जिसका सेवन करने से चूहों में वसा का स्तर और वजन दोनों कम हुए। शोध के अनुसार, शोधकर्ताओं ने मूल रूप से शकरकंद के पानी का उपयोग करने के लिए एक नया तरीका खोजने की कोशिश की, अतः उन्होंने शकरकंद को उबालने में उपयोग पानी के सेवन के बाद चूहों के पाचन में हुए परिवर्तन की जांच की।
इसे भी पढ़ें : इन 3 कारणों से रात में भी करें वर्कआउट
आलू पेप्टाइड (एसपीपी), जोकि पानी में प्रोटीन को पचाने वाले एंजाइमों द्वारा निर्मित होता है। तो चूहों के एक समूह ने इसकी उच्च मात्रा को प्राप्त किया, दूसरे ने कम मात्रा को प्राप्त किया, जबकी तीसरे समूह को आलू पेप्टाइड मिला ही नहीं। 28 दिनों के बाद शोधकर्ताओं ने इन चूहों के वजन के साथ साथ इनके लीवर मास व वसा ऊतकों को मापा। साथ ही उन्होंने इन चूहों के कोलेस्ट्रॉल, ट्राइग्लिसराइड, लेप्टिन, और वसा के स्तरों की भी जांच की।
परिणामों से पता चला कि जिन चूहों को आलू पेप्टाइड (एसपीपी) मिला था, उनका लीवर फैट और वज़न दोनों ही काफी कम था। साथ ही इनमें कम कोलेस्ट्रॉल और ट्राइग्लिसराइड्स, और लेप्टिन और एडिपोनेक्टिन (adiponectin) का उच्च स्तर था। इससे यह पता चलता है कि उच्च वसा वाले आहार का सेवन करने वाले चूहों में एसपीपी एपेटाइट को सक्रिय करने और लिपिड चयापचय को नियंत्रित करने में महत्वपूर्ण ढ़ंग से काम करता है।
नेशनल एग्रीकल्चर एंड फूड रिसर्च आर्गेनाइजेशन, जापान के डॉ कोजी शिगुरो के अनुसार, 'हम शकरकंद को उबालने में उपयोग किया प्रोटीन से भरा पानी यूं ही फैंक देते हैं। जबकि इस शोध में हमने पाया कि यह पानी शरीर के वजन, वसा ऊतक और अन्य कारकों में सकारकात्मक रूप से महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।'
Image Source : Getty
Read More Articales on Weight Loss In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।