
स्तन कैंसर, शरीर में कई बीमारियों के लिए जोखिम कारक हो सकता है।
महिलाओं में स्तन कैंसर एक गंभीर समस्या है। महिलाओं में स्तन कैंसर का खतरा आमतौर पर बढ़ती उम्र में होता है। वैज्ञानिकों ने एक नए रिसर्च में दावा किया है कि स्तन कैंसर से 10 अलग-अलग बीमारियां हो सकती हैं।
वैज्ञानिकों की रिसर्च टीम ने दो हजार महिलाओं में स्तन कैंसर का विश्लेषण करने के बाद कहा है कि बीमारियों का वर्गीकरण करने से इलाज की गुणवत्ता में सुधार होगा। साथ ही मरीजों के लिए उनके कैंसर का पहचान करके दवाएं दी जा सकेगी। जिससे बीमारी के ठीक होने की संख्या मे भी वृद्धि होगी।
वैज्ञानिकों का कहना है कि इसका उपयोग अस्पताल में करने में अभी कम से कम तीन वर्ष और लगेंगे। इस अनुसंधान का परिणाम ‘नेचर’ पत्रिका में प्रकाशित हुआ है।इसके लिए अनुसंधानकर्ताओं ने ब्रिटेन और कनाडा के अस्पतालों में दो हजार महिलाओं के स्तन कैंसर के फ्रोजन नमूनों की जांच की।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।