
नियमित रुप से आधा घंटा व्यायाम न सिर्फ आपका वजन कंट्रोल करेगा बल्कि आपको फिट भी रखेगा।
अगर आप बढ़ते वजन से परेशान है तो नियमित रुप से आधा घंटा एक्सरसाइज करने से आपका मोटापा कम हो सकता है। जी हां हाल ही में हुए शोध में सामने आया है कि प्रतिदिन 30 मिनट का व्यायाम आपके मोटापे को कम करने के लिए पर्याप्त रहता है और इसका प्रभाव प्रतिदिन एक घंटे व्यायाम करने के प्रभाव के बराबर होता है। डेनमार्क में हुए शोध के अनुसार 40 फीसदी स्थानीय पुरुष मोटापे की समस्या से ग्रस्त हैं।
कोपेनहेगेन विश्वविद्यालय की शोध टीम ने 13 हफ्ते तक मोटापे से ग्रस्त 60 पुरुषों पर वजन घटाने की प्रक्रिया के दौरान निगरानी रखी। अमेरिकन जर्नल ऑफ फिजियोलोजी के अनुसार आधे पुरुषों को 60 मिनट तक एवं आधे को 30 मिनट तक व्यायाम करने का निर्देश दिया गया।
शोधकर्ताओं ने पाया कि जिन लोगों ने प्रतिदिन 30 मिनट तक व्यायाम किया था उन्होंने तीन महीने में 3.6 किलोग्राम वजन घटाया लेकिन जिन लोगों ने प्रतिदिन 60 मिनट तक व्यायाम किया था उनका वजन सिर्फ 2.7 किग्रा कम हुआ।
विश्वविद्यालय के बयान के अनुसार दोनों समूहों के बॉडी मॉस में चार किग्रा तक की कमी दर्ज की गई।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।