
बदलता मौसम सेहत के लिए बहुत खतरनाक होता है। इस दौरान सेहत को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है। अभी जो मौसम चल रहा है वह बदलते मौसम का सबसे बड़ा उदाहरण है। आपने भी महसूस किया होगा कि सुबह शाम हल्की ठंड रहती है लेकिन दिन में गर्मी होने लगी है। ऐसे
बदलता मौसम सेहत के लिए बहुत खतरनाक होता है। इस दौरान सेहत को सबसे ज्यादा नुकसान झेलना पड़ता है। अभी जो मौसम चल रहा है वह बदलते मौसम का सबसे बड़ा उदाहरण है। आपने भी महसूस किया होगा कि सुबह शाम हल्की ठंड रहती है लेकिन दिन में गर्मी होने लगी है। ऐसे में यदि कपड़े कम पहनो तो सर्दी जुकाम और बुखार हो जाता है। जबकि गर्म कपड़े पहनने से घुटन और बेचेनी होने लगती है। जब इंसान बुखार की चपेट में आता है तो सबसे पहले उसका इम्यून सिस्टम बिगड़ता है। ऐसे में सवाल यह उठता है कि आखिर खुद को कैसे सुरक्षित रखा जाए। कुछ लोग वायरल बुखार को सामान्य बुखार समझकर घरेलू तरीकों से इसका इलाज करने लगते हैं। जबकि ऐसा कभी नहीं करना चाहिए क्योंकि वायरल सेहत के लिए बहुत खतरनाक भी साबित हो सकता है। गले में दर्द या खराश, शरीर में टूटन और खांसी का रह-रह कर आना वायरल फीवर के शुरुआती लक्षण हैं। इन लक्षणों को इग्नोर करने पर इसके वायरस पनपने लगते हैं। इसके बाद सप्ताह भर तक शरीर बुखार की चपेट में घिरा रहता है।
वायरल फीवर के लक्षण
- गले में दर्द होना
- बदन दर्द या मसल्स पेन
- खांसी आना
- सिरदर्द या त्वचा में रैशेज़ होना
- सर्दी-गर्मी लगना
- आंखों में जलन
- थकान महसूस होना
- तेज़ बुखार
आम फीवर से अलग
वायरस शरीर पर हमला करता है तो शरीर की रोग-प्रतिरोधक क्षमता उस वायरस को खत्म करने की कोशिश करती है। संक्रमित व्यक्ति के छींकने और खांसने से हवा में फैलने वाले वायरस के संपर्क में आने से दूसरा व्यक्ति भी इसकी चपेट में आ जाता है। ऐसे कई तरह के वायरल फीवर होते हैं, जिनमें प्रमुख हैं डेंगू, चिकनगुनिया और मच्छरों के काटने से होने वाले कई तरह के बुखार आदि।
क्या है इसका इलाज
वायरल होने पर शरीर में थकान का एहसास होता है और बहुत कमजोरी महसूस होती है। तेज़ बुखार होने पर पैरासिटामोल जैसी दवा ही लेनी चाहिए। बुखार के दौरान गला काफी सूखता है, इसलिए ज्य़ादा से ज्य़ादा तरल पदार्थों का सेवन करना चाहिए और खूब पानी पीना चाहिए। गले में खराश या दर्द हो तो गर्म पानी में नमक डाल कर उससे गरारा करें। सुबह-शाम ऐसा करने पर राहत महसूस होगी। जितना हो सके, आराम करें। इसके अलावा दिन भर हलका गुनगुना पानी पीते रहें। ध्यान रखें कि इस दौरान किसी भी एंटीबायोटिक दवा का सेवन न करें क्योंकि एंटीबायोटिक लेने से बुखार पर इसका असर नहीं होता, बल्कि शरीर में थकान और कमजोरी का एहसास ज्य़ादा होने लगता है। तीन दिन से अधिक बुखार रहे तो अपने नजदीकी चिकित्सक से जांच कराएं।
बरतें सावधानी
- विटामिंसन सी का सेवन अधिक करें। यह हमारे इम्यून सिस्टम को सही रखता है।
- हलका खाना ही खाएं
- पत्तेदार सब्जियों, फूलगोभी और अरबी न खाएं
- हल्दी, अजवाइन, अदरक और हींग का अधिक सेवन करें
- ठंडे पानी की जगह गुनगुना पानी पिएं
- रेस्ट करें और बासी खाना न खाएं
- गर्म पानी की भाप लें
- छींकते वक्त मुंह पर रूमाल बांधें
- घर पर इलाज न करें, तुरंत चिकित्सक को दिखाएं
ऐसे अन्य स्टोरीज के लिए डाउनलोड करें: ओनलीमायहेल्थ ऐप
Read More Articles On Other Diseases In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।