
आजकल दिल की बीमारी सिर्फ उम्रदराज लोगों तक सीमित नहीं रही, बल्कि खराब खानपान, तनाव, कम नींद और प्रोसेस्ड फूड के कारण युवा भी हृदय रोगों की चपेट में आने लगे हैं। ऐसे समय में कई लोग महंगे सप्लीमेंट्स, ट्रीटमेंट और डाइट की ओर भागते हैं, जबकि दिल के स्वास्थ्य को बेहतर बनाने की चाबी अक्सर हमारी रसोई में ही मौजूद होती है। आपकी किचन में कई ऐसी चीजें हैं जो रोजमर्रा के खाने को हेल्दी बनाती हैं, बैक्टीरिया से बचाती हैं और पोषक तत्वों की गुणवत्ता को बनाए रखकर दिल को सुरक्षित रखती हैं। बस जरूरत है उन्हें समझकर सही तरीके से इस्तेमाल करने की। आइए जानें आपकी किचन में मौजूद वे साधारण-सी लगने वाली चीजें, जो आपके दिल को मजबूत बनाकर आपकी सेहत में बड़ा बदलाव ला सकती हैं। इस विषय पर बेहतर जानकारी के लिए हमने Smita Singh, Chief Dietician At Midland Hospital & Director At Wellness Diet Clinic, Lucknow से बात की।
इस पेज पर:-
1. लकड़ी का चॉपिंग बोर्ड- Wooden Cutting Board

लकड़ी के चॉपिंग बोर्ड प्राकृतिक रूप से एंटीमाइक्रोबियल होते हैं। यह बैक्टीरिया को अपनी सतह पर पनपने नहीं देते, जिससे फूड कंटैमिनेशन का जोखिम कम होता है। साफ-सुथरा, सुरक्षित भोजन शरीर में सूजन को कम करता है, जो दिल की बीमारी के मुख्य कारकों में से एक है।
यह भी पढ़ें- दूध उबालने के लिए कौन सा बर्तन होता है सबसे अच्छा, बता रहे हैं आयुर्वेदाचार्य
2. स्टेनलेस स्टील बर्तन- Stainless Steel Cookware
स्टेनलेस स्टील का कुकवेयर खाना बनाते समय किसी भी प्रकार का हानिकारक रसायन या धातु भोजन में नहीं मिलाता। यह उच्च तापमान पर भी सेफ रहता है और कम तेल में खाना पकाने की सुविधा देता है। कम तेल का मतलब है कम कोलेस्ट्रॉल और बेहतर हार्ट हेल्थ।
यह भी पढ़ें- चांदी के बर्तन में क्या खाने से बचना चाहिए और क्यों? जानें आयुर्वेदाचार्य से
3. कांच के जार में पानी पिएं- Glass Jars For Water
कांच के जार नॉन-टॉक्सिक, बीपीए-फ्री और सेफ होते हैं। प्लास्टिक बोतलों में बीपीए, माइक्रोप्लास्टिक और केमिकल लीचिंग का खतरा होता है, जो हार्मोनल असंतुलन और हार्ट डिजीज का कारण बन सकते हैं। ग्लास जार में रखा पानी शुद्ध, ताजा और हार्ट के लिए हेल्दी होता है।
यह भी पढ़ें- पीतल के बर्तन में खाना खाने से सेहत को मिलते हैं खास फायदे, आयुर्वेदाचार्य से जानें इनके बारे में
4. एल्यूमीनियम की जगह स्टील का प्रेशर कुकर चुनें- Use Steel Pressure Cooker Instead Of Aluminum
एल्यूमीनियम कुकर में खाना पकाने से धातु के कण भोजन में घुलने की संभावना होती है, जो लंबे समय तक शरीर में जमा होकर हार्ट और ब्रेन हेल्थ को प्रभावित कर सकते हैं। वहीं, स्टील प्रेशर कुकर पूरी तरह से सुरक्षित, मजबूत और पोषक तत्वों को बेहतर तरीके से बचाए रखने के लिए अच्छा विकल्प हैं। यह हार्ट-फ्रेंडली कुकिंग के लिए सबसे भरोसेमंद चॉइस है।
यह भी पढ़ें- लोहे की कड़ाही में क्या-क्या नहीं बनाना चाहिए? एक्सपर्ट से जानें कैसे बीमार बना सकता है इसका गलत इस्तेमाल
5. कॉफी मेकर- Coffee Maker
फिल्टर की हुई कॉफी में कैफेस्टोल (Cafestol) जैसे कंपाउंड कम होते हैं, जो कोलेस्ट्रॉल बढ़ाने के लिए जिम्मेदार हैं। कॉफी मेकर स्मूथ, हेल्दी और एंटीऑक्सीडेंट-रिच कॉफी बनाता है। सीमित मात्रा में फिल्टर्ड कॉफी, धमनियों की सूजन को कम करती है, एनर्जी को बढ़ाती है और दिल को स्वस्थ रखने में मदद करती है।
निष्कर्ष:
लकड़ी का चॉपिंग बोर्ड, स्टेनलेस स्टील कुकवेयर, कांच के जार, स्टील प्रेशर कुकर और कॉफी मेकर जैसी छोटी-छोटी चीजें दिल को मजबूत रखती हैं और जीवन की क्वालिटी बेहतर बनाते हैं।
उम्मीद करते हैं कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।
यह विडियो भी देखें
FAQ
स्वास्थ्य के लिए कौन सा बर्तन सबसे अच्छा है?
स्टेनलेस स्टील, कास्ट आयरन और ग्लास बर्तन स्वास्थ्य के लिए सबसे अच्छे माने जाते हैं। इनमें केमिकल लीचिंग का खतरा कम होता है और खाना सुरक्षित एवं पौष्टिक रहता है।कौन सी धातु की कढ़ाई सेहत के लिए अच्छी होती है?
स्टेनलेस स्टील और कास्ट आयरन की कढ़ाई सबसे हेल्दी होती है। आयरन कढ़ाई खाने में प्राकृतिक आयरन जोड़ती है, जबकि स्टील कढ़ाई नॉन-टॉक्सिक।तांबे के बर्तन में क्या नहीं बनाना चाहिए?
तांबे के बर्तन में खट्टे खाद्य पदार्थ जैसे टमाटर, इमली, नींबू और सिरका नहीं बनाने चाहिए। एसिडिटी से कॉपर लीच होकर भोजन में मिल जाता है, जिससे सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है।
How we keep this article up to date:
We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.
Current Version
Dec 09, 2025 19:00 IST
Modified By : Yashaswi MathurDec 09, 2025 19:00 IST
Published By : Yashaswi Mathur