
आप अपने लिए कुछ सीमा निर्धारित कर लें। अपने सोशल साइटस जैसे फेसबुक इत्यादि को कम से कम चेक करें। इससे आप पॉजीटिव फील करेंगे। अच्छे काम करें और पॉजीटिव बने।
मनुष्य एक संवेदनशील प्राणी है। मनुष्य का ध्यान संवेदनाओं से संचालित होता है। हम महसूस करते हैं कि हमारा जीवन मुख्यतः हमारी सोच पर ही निर्भर करता है। हम जैसा सोचते हैं, हमारी जिंदगी वैसी ही बन जाती है। यदि हम अच्छा सोचते हैं, तो अच्छा होता है और यदि बुरा सोचते हैं तो बुरा होता है। इस तरह यदि हम यह नतीजा निकाले कि आमतौर पर अनुभव ही जीवन है, तो शायद गलत नहीं होगा।
पॉजीटिव कैसे रहें
अच्छे काम करें और पॉजीटिव बने। अपने स्वार्थ पूर्ति के लिए दूसरों को कष्ट ना पहुंचाएं। आपको ऐसे काम करने चाहिए जिनसे आपको सभी जगहों पर मान-सम्मान ही मिले। ऐसे कामों से खुद को दूर रहे, जिनसे आप अपमान के पात्र बन सकते है। इससे आप अपने लिए पॉजीटिव फील करेंगे।
ऐसे काम करें जिनसे राष्ट्रहित जुड़ा हो और दूसरों को खुशी मिले। परिस्थितियों में संभलना सीखें, और जिन परिस्थितियों में नकारात्मक विचार आते हैं, उनसे सही तरीके से सामना करना सीखें। इस दौरान संयमित होकर स्वयं के सफल होने की ही कामना करें। आप ऐसा करेंगे तो आप देखेंगे कि जो नकारात्मक विचार आ रहे हैं वह धीरे-धीरे पॉजीटिव सोच मे बदल जाएंगे।परिस्थितियों को पहचानें। फिर अगर कोई समस्या हो तो इन समस्याओं से छुटकारा पाने की कोशिश करें, सकारात्मक सोच बनाए रखें। किसी भी घटना, विषय या व्यक्ति के बारे में अच्छा सोचें। दूसरे के प्रति अच्छा सोचेंगे, तो आप स्वयं के प्रति ही अच्छा करेंगे।
नकारात्मक सोच से बचें
नकारात्मकता का जवाब सकारात्मकता के अलावा कुछ भी नहीं हो सकता यह बात मन में बैठा लें। इसके बाद जो भी नकारात्मक विचार मन में आए उसके साथ तर्क करना सीखें और वह भी सकारात्मकता के साथ। जिस प्रकार से नकारात्मक विचार लगातार आते रहते हैं, ठीक उसी तरह से आप स्वयं से सकारात्मक विचारों के लिए स्वयं को प्रेरित करें और अपने प्रयासों में सफलता हासिल करें। अगर आपने अपना ध्यान सकारात्मकता पर केंद्रित कर लिया तब न केवल अच्छे विचार आएंगे, बल्कि आप स्वयं के प्रति दृढ़ प्रतिज्ञ हो पाएंगे।नकारात्मक सोच से ऐसे बचें। इसलिए 'थिंक पॉजीटिव...एक्ट पॉजीटिव'।
![सकरात्मक positive]()
कुछ आसान से तरीके अपनाए
साँस ले और छोड़े,दिन में एक बार ऐसा जरूर करें, इससे तनाव कम होगा। संगीत सुने, योग करें, ध्यान लगाए या तैराकी करें। इससे आप पॉजीटिव फील करेंगे।अपने शहर से बाहर से कही घुमने जाए कुछ दिनों के लिए इससे आपको काम के बोझ से आराम मिलेगा और आप पॉजिटिव फील करेंगे। आप अपने लिए कुछ सीमा निर्धारित कर लें। अपने सोशल साइटस जैसे फेसबुक इत्यादि को कम से कम चेक करें। इससे आप पॉजिटिव फील करेंगे।
यदि आपको सचमुच अपने व्यक्तित्व को पॉजीटिव बनाना है, तो हमेशा अपनी सोच की दिशा को सकारात्मक रखिए। ये पॉजीटिव रहने का एक आसान तरीका है।
Read More Health and Fitness in Hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।