
गर्भावस्था के दौरान अपनी दवाइयों और डॉक्टर के दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन करें। इस लेख में जानिए हेल्दी प्रेग्नेंसी के टिप्स क्या हैं।
मां बनने जा रही महिला के मन में होने वाले बच्चे की सेहत और कुशलता को लेकर कई तरह की चिंता होती है। गर्भावस्था के दौरान गर्भवती महिलाओं को अतिरिक्त देखभाल की जरूरत पड़ती है।
ऐसे में स्वस्थ गर्भावस्था के नुस्खों को अपनाकर गर्भवती महिलाएं खुद हेल्थी रहते हुए अपने बच्चे को स्वस्थ रख सकती हैं। गर्भावस्था किसी भी महिला के लिए एक रोमांचक सफर हैं। इस रोमांच को एन्जॉय करने के लिए बस थोड़ी सी सावधानी की जरूरत हैं।
स्वस्थ गर्भावस्था के टिप्स
• गर्भावस्था में गेहूं, अनाज, दाल का पानी, दालें इत्यादि खाये, इससे बच्चे को भी पोषण मिलता हैं। इसके साथ ही ज्यादा से ज्यादा पानी पीयें।
• गर्भावस्था के दौरान अपनी दवाइयों और डॉक्टर के दिशा-निर्देशों का ठीक से पालन करें। इस बात का भी खयाल रखें कि डॉक्टर की सलाह के बिना कोई भी एक्सरसाइज न करें। डॉक्टर की सलाह पर गर्भावस्था के दौरान हल्का-फुल्का व्यायाम करना भी न भूलें जिससे प्रसव के दौरान दिक्कतों का सामना न करना पड़े।
• स्वस्थ गर्भावस्था के लिए गर्भवती महिला को यह जानना जरूरी है कि आपातकालीन स्थिति में उसे क्या करना चाहिए और क्या नहीं, जिससे उसके होने वाले बच्चे को कोई नुकसान ना पहुंचे, जैसे कि गर्भपात से बचना, प्रीमैच्योर डिलीवरी इत्यादि।
• गर्भधारण के दौरान लगातार डॉक्टर के संपर्क में रहे और हर महीने अपना चेकअप करवाती रहें।
• खानपान और रहन-सहन का खास खयाल रखें। खाने में संतुलित भोजन को प्राथमिकता दें। ऐसे में पोषक तत्वों के साथ ही विटामिन, कैल्शियम, फोलिक एसिड, आयरन, कार्बोहइड्रेट्स, प्रोटीन, मिनरल्स इत्यादि भरपूर मात्रा में लेना चाहिए।
• गर्भावस्था के दौरान तैलीय पदार्थों का कम से कम मात्रा में सेवन करें, जूस, सलाद, सूप इत्यादि तरल पदार्थो को लें।
• एक दिन में आधा लीटर दूध या उतनी मात्रा में दूध से बने पदार्थों का सेवन जरूर करें। अधिक से अधिक हरी सब्जियों और फलों का सेवन करना चाहिए।
• स्वस्थ गर्भावस्था के लिए बहुत अधिक कठिन व्यायाम न करें।
• गर्भावस्था के दौरान दुपाहिया, तिपाहिया वाहनों में सफर करने से बचें। ड्राइविंग न करें, बहुत ज्यादा सीढि़या चढ़ने से बचें।
• गर्भस्थ शिशु को स्वस्थ रखने के लिए जंकफूड और बाहर का खाना कम ही खाएं।
• ऑफिस में बहुत अधिक तनाव न लें, बहुत भारी-भरकम सामान नहीं उठायें। साथ ही हाई हील के जूते-चप्पल न पहनें।
• ऑफिस में काम करते हुए भी बीच-बीच में कुछ देर का आराम जरूर करें और लगातार कंप्यूटर पर काम न करें।
• लंबी दूरी का सफर न करें और हल्के-फुल्के ढीले-ढाले कपड़े ही पहनें।
• थकान होने पर आराम करें अधिक मेहनत न करें।
• गर्भावस्था के दौरान अपने वजन का खास ख्याल रखें, बहुत कम वजन होना और बहुत अधिक वजन दोनों ही खतरनाक हैं।
• गर्भावस्था के दौरान शराब और सिगरेट से दुर रहें।
• पैरों में अकड़न होने पर भोजन में कैल्शियम और फॉस्फोरस की मात्रा का संतुलन बनाए रखें।
क्या न करें
• सीधी टागों के सहारे नीचे न झुकें।
• एकदम झटके से न उठें।
• अधिक मीठा खाने से भी बचें।
• अगर मन खराब-सा लगे और उबकाई आने जैसा महसूस हो, तो दिनभर में भोजन को थोड़ा-थोड़ा करके लें। खाली पेट न बैठें।
गर्भधारण करने के बाद सबसे ज्यादा जरूरी है कि डॉक्टर से परामर्श करें।
Read More Articles On Pregnancy Care In Hindi
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।