
दिवाली का त्योहार खुशियों का त्योहार है। और आपकी खुशियों को किसी की नजर न लगे इसके लिए जरूरी है कि दिवाली को सही तरीके से मनाया जाए।
दिवाली खुशियों का त्योहार है। और आपकी खुशियों को किसी की नजर न लगे इसके लिए जरूरी है कि दिवाली को सही तरीके से मनाया जाए। जरा सी लापरवाही खतरनाक हो सकती है। पटाखों की वजह से जलने के मामले के अलावा, अस्थमा, डायबिटिज ब्लड प्रेशर और हार्ट मरीजों को भी काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। इसलिए बेहतर यही है कि आप इस दिवाली पर पहले से प्लानिंग कर लें, ताकि घर में किसी को स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना न करना पड़े और आपकी दिवाली यादगार बन जाए।
[इसे भी पढ़े : दिवाली में रहें सेफ]
क्या करें
- किसी लाइसेंसधारी दुकानदार से ही पटाखे खरीदें।
- पटाखे जलाने से पहले उन पर लिखे दिशा-निर्देशों को अच्छी तरह पढ़ लें।
- दिवाली से पहले पटाखों को बच्चों की पहुंच से दूर किसी सुरक्षित स्थान पर रखें।
- पटाखों को सुरक्षित दूरी से ही जलाएं।
- पटाखे जलाते समय आइनमिंट, पानी और आग बुझाने वाला यंत्र आसपास ही रखें।
- फर्स्टेएड का डिब्बा भी पास रखें।
[इसे भी पढ़े : दिवाली मनाये सेहत के साथ]
- अगर कोई पटाखे जलाते हुए जल जाता है तो उस पर फौरन पानी डालिए। और गंभीर स्थिति होने पर व्याक्ति को फौरन डॉक्टर या अस्पताल जाएं।
- अगर आपके बाल लंबे हैं तो उन्हें सही से बांधकर ही पटाखे जलाएं।
- खुले और ढ़ीले-ढ़ाले कपड़े पहनकर पटाखे न जलाएं। उनके आगे पकड़ने की संभावना होती है।
- बच्चों को अपनी निगरानी में ही पटाखे जलाने को दें।
- कानों को किसी प्रकार के खतरे से बचाने के लिए उनमें रूई डालकर रखें।
- अस्थंमा और सांस की बीमारी के मरीज पटाखों के धुएं से दूर ही रहें।
- अपनी छत पर ऐसा सामान न रखें जो आसानी से आग पकड़ सकता हो।
- पांव में चप्पल या जूते जरूर पहनकर रखें।
[इसे भी पढ़े : दिवाली के पटाखे मिठाईयां और आपकी सेहत]
क्या न करें
- पटाखों को हाथ में पकड़कर न जलाएं।
- जलती हुई मोमबत्ती या दीये के पास पटाखों को न रखें।
- बिजली के खंभे और तारों के पास पटाखे न जलाएं।
- अधजले पटाखों को यूं ही न फेंके इनसे आग लगने की संभावना होती है।
- सिल्क या सिंथेटिक के कपड़े न पहनें ये आसानी से आग पकड़ लेते हैं।
- पटाखे जलाने के लिए माचिस या लाइटर की जगह लंबी मोमबत्ती का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- किसी वाहन में पटाखे न जलाएं।
Read More Article on Festival Special in hindi.
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।