
सोशल मीडिया पर रोज कोई न कोई ब्यूटी टिप ट्रेंड करती रहती है। कभी स्किन केयर तो कभी हेयर केयर, हर रोज नई चीजें सामने आती रहती हैं। वहीं आजकल पील-ऑफ मास्क भी ब्यूटी ट्रेंड्स का हिस्सा बन चुका है। पील-ऑफ मास्क त्वचा को गहराई से साफ करके ग्लो लाने में मदद कर सकता है। सोशल मीडिया के ट्रेंड्स की तरह मार्केट में भी आपको कई तरीके के पील-ऑफ मास्क मिल जाएगें। लेकिन मार्केट के पील-ऑफ मास्क में कई केमिकल्स इस्तेमाल किये जाते हैं, जो त्वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं। ऐसे में घर में बने कॉफी और संतरे के पील-ऑफ मास्क आपके लिए फायदेमंद साबित हो सकते हैं। इन्हें बनाने के लिए नैचुरल चीजे इस्तेमाल होती हैं, जिससे यह त्वचा पर कोई साइड इफेक्ट भी नहीं करते हैं। तो चलिए इस लेख में जानें होममेड कॉफी और संतरे के पील-ऑफ मास्क तैयार करने की विधि।
पील ऑफ मास्क घर पर कैसे बनाएं (How To Make Peel Off Mask at Home)
घर पर कॉफी और संतरे के पील-ऑफ मास्क करना बेहद आसान है। यह त्वचा को हाइड्रेट करके ग्लोइंग बनाए रखने में मदद कर सकते हैं।
ऑरेंज पील ऑफ मास्क कैसे बनाएं (How to make orange peel off mask at home)
सामग्री
संतरे का रस - 2 चम्मच
शहद - 1 चम्मच
जिलेटिन - 1 बड़ा चम्मच
पानी - जरूरत अनुसार
बनाने की विधि
संतरे का पील ऑफ मास्क तैयार करने के लिए बाउल में 2 चम्मच संतरे का रस लीजिए। अब इसमें 1 चम्मच शहद और 1 बड़ा चम्मच जिलेटिन मिलाएं। पेस्ट तैयार करने के लिए इसमें जरूरत अनुसार पानी मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर 15 मिनट तक लगाएं। सूखने के बाद किनारो से हटाने हुए पील ऑफ मास्क निकाल लें। आखिर में कोई लाइट मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करते हुए स्किन को मॉइस्चराइज करें।
इसे भी पढ़े- ब्लैकहेड्स हटाने के लिए घर पर कॉफी से बनाएं peel off मास्क, जानें तरीका
ऑरेंज पील ऑफ मास्क के फायदे
संतरे में विटामिन-सी अधिक मात्रा में पायी जाती है, जो त्वचा के लिए जरूरी एंटीऑक्सीडेंट्स की तरह काम करता है। यह चेहरे की टैनिंग और डार्क स्पॉट्स कम करने में मदद कर सकता है। शहद में एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो स्किन को हाइड्रेटेड रखने में मदद कर सकते हैं। इस पील ऑफ मास्क को सप्ताह में दो बार इस्तेमाल किया जा सकता है।
कॉफी पील ऑफ मास्क कैसे बनाएं (how to make coffee peel off mask at home)
पीसी हुई कॉफी - 2 चम्मच
एलोवेरा जेल - 1 चम्मच
नींबू - आधा चम्मच
टमाटर का रस - आधा चम्मच
जिलेटिन - एक बड़ा चम्मच
बनाने की विधि
कॉफी से पील ऑफ मास्क तैयार करने के लिए बाउल में एक बड़ा चम्मच जिलेटिन लें। इसके साथ ही इसमें 2 चम्मच पीसी हुई कॉफी और 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। पेस्ट तैयार करने के लिए इसमें आधा चम्मच नींबू का रस और आधा चम्मच टमाटर का रस मिलाएं। इस पेस्ट को चेहरे और गर्दन पर लगाकर 20-मिनट के लिए छोड़ दें। सूखने के बाद किनारो से हटाने हुए पील ऑफ मास्क निकाल लें। आखिर में कोई लाइट मॉइस्चराइजर इस्तेमाल करते हुए स्किन को मॉइस्चराइज करें।
इसे भी पढ़े- चेहरे की टैनिंग को दूर करने के लिए संतरे के छिलके और दूध से बनाएं ये 3 फेस मास्क
कॉफी पील ऑफ मास्क के फायदे
कॉफी में मौजूद बारीक कण त्वचा को गहराई से साफ करने में मदद कर सकते हैं। वहीं नींबू और टमाटर का रस त्वचा के दाग-धब्बे कम करने में मददगार हो सकते हैं। एलोवेरा जेल त्वचा को मॉइस्चराइज करने और पिगमेंटेशन कम करने में मदद कर सकता है, जिससे यह पील ऑफ मास्क त्वचा में अंदर से निखार ला सकता है।
इस तरह से आप घर पर पील ऑफ मास्क तैयार करके टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकते हैं।