Expert

स‍िर्फ एक एक्‍सरसाइज से घटाएं थाई फैट, 2 स्‍टेप में जानें लीन बैक एक्सरसाइज करने का सही तरीका

लीन बैक एक्सरसाइज थाई फैट कम करने की आसान और असरदार तकनीक है। सिर्फ दो स्टेप में की जाने वाली यह आसान मूवमेंट जांघों, ग्लूट्स और कोर को एक्टिव करके बॉडी को टोन करती है। जानें इसे करने का सही तरीका और फायदे।
  • SHARE
  • FOLLOW
स‍िर्फ एक एक्‍सरसाइज से घटाएं थाई फैट, 2 स्‍टेप में जानें लीन बैक एक्सरसाइज करने का सही तरीका

अगर आप जिद्दी थाई फैट कम करना चाहते हैं, तो नीलिंग लीन बैक एक्सरसाइज (Kneeling Lean Back Exercise) को रोजमर्रा के रूटीन में शाम‍िल करें। इस एक्‍सरसाइज को रूटीन में जोड़ने का यह सबसे आसान और सुरक्षित व्यायाम है। यह एक्सरसाइज सिर्फ एक जगह की चर्बी कम नहीं करती, बल्कि जांघों की मांसपेशियों को एक्टिव करती है, जिससे थाईज टाइट, शेप्ड और स्ट्रॉन्ग बनती हैं। इसके साथ ही यह हिप्स और लोअर बैक की मोबिलिटी भी सुधारती है, जिससे शरीर ज्यादा कैलोरी बर्न कर पाता है।
ज्‍यादातर लोग घंटों बैठकर काम करते हैं। इससे ग्लूट्स कमजोर हो जाते हैं और हिप फ्लेक्सर्स टाइट हो जाते हैं। यह कमी जांघों पर ज्यादा दबाव डालती है, जिससे थाईज भारी और मोटी दिख सकती हैं। नीलिंग लीन-बैक एक्सरसाइज इस समस्या को उलटने में मदद करती है। जब आप घुटनों के बल बैठकर पैर को पीछे की तरफ उठाते हैं, तो ग्लूट्स, हैमस्ट्रिंग्स और कोर मसल्स एक साथ एक्टिव होते हैं। धीरे-धीरे इससे पॉश्चर सुधरता है, घुटनों पर दबाव कम होता है और पैरों का लुक भी टोंड और लिफ्टेड दिखने लगता है। इस लेख में जानें नीलिंग लीन बैक एक्सरसाइज को करने के फायदे और इसे करने का तरीका। इस व‍िषय पर बेहतर जानकारी के ल‍िए हमने Director Ozefit Fitness Club, Australia & Certified Fitness Coach Payal Asthana से बात की।


इस पेज पर:-


नीलिंग लीन बैक एक्सरसाइज क्‍या है?- Kneeling Lean Back Exercise

यह लो-इम्पैक्ट और बिगिनर-फ्रेंडली एक्सरसाइज है। इसे आप घर पर ही कुछ मिनटों में कर सकते हैं। अगर आपको घुटने में दर्द होता है, तो नीचे मुलायम कुशन रखकर इसे आसानी से किया जा सकता है। हर पैर से 15 से 20 स्लो रेप्स रोजाना करने पर, साथ में सही डाइट और हल्की कार्डियो जोड़ने से, कुछ ही समय में फर्क दिखने लगता है और थाईज फैट (Thigh Fat) कम होता है।

यह भी पढ़ें- जांघों की चर्बी कम करने के लिए मलाइका अरोड़ा करती हैं ये एक्सरसाइज, एप्पल हिप्स पाने में मिलती है मदद

दो स्‍टेप में करें नीलिंग लीन बैक एक्सरसाइज- Steps For Kneeling Lean Back Exercise

exercise-for-thigh-fat

स्टेप 1: घुटनों के बल सीधा बैठें- Start Position

  • मैट पर घुटनों के बल सीधे खड़े हो जाएं।
  • पीठ सीधी रखें और हाथों को साइड में रखें।
  • कोर (पेट) को हल्का-सा टाइट रखें ताकि बैलेंस बना रहे।

स्टेप 2: पीछे की ओर झुकें और वापस आएं- Lean Back Movement

  • धीरे-धीरे पूरे शरीर को घुटनों से ऊपर तक पीछे की ओर झुकाएं।
  • ध्यान रखें क‍ि शरीर एक सीधी लाइन में पीछे जाए।
  • जहां तक आराम लगे, वहां तक झुकें और दो सेकंड रुकें।
  • फिर शुरुआती पोजीशन में आ जाएं।

यह भी पढ़ें- जांघ का फैट कम कर इन्हें टोन करने के लिए रोज करें ये 5 एक्सरसाइज

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Anjali Yadav ✨ (@fitness_annu)

नीलिंग लीन बैक एक्सरसाइज के फायदे- Kneeling Lean Back Exercise Benefits

  • यह एक्‍सरसाइज क्वॉड्रिसेप्स यानी जांघों की सामने वाली मांसपेशियों को गहराई से एक्टिव करता है, जिससे थाईज टोन और मजबूत होती हैं।
  • बड़े मसल ग्रुप एक्टिव होने से कैलोरी ज्यादा बर्न होती है, जिससे थाई एरिया में जमा फैट धीरे-धीरे कम होने लगता है।
  • इस एक्‍सरसाइज को करने से पॉश्चर बेहतर होता है और कोर मजबूत होती है।
  • यह एक्सरसाइज सिर्फ थाई पर ही नहीं, बल्कि ग्लूट्स, हैमस्ट्रिंग्स और कोर पर भी असर डालती है, जिससे शरीर की लोअर बॉडी एक साथ टोन होती है।
  • जिन लोगों को हाई-इंपैक्ट एक्सरसाइज से घुटने में दर्द होता है, उनके लिए यह सुरक्षित विकल्प है।

न‍िष्‍कर्ष:

नीलिंग लीन बैक एक्सरसाइज को करने से कोर मसल्स एक्टिव रहते हैं, जिससे लोअर बैक और पेट मजबूत होता है। रोजाना 10 से 15 रेप्स करने पर कुछ ही हफ्तों में थाईज, हिप्स और कोर में बदलाव महसूस होने लगता है।

उम्‍मीद करते हैं क‍ि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। इस लेख को शेयर करना न भूलें।

यह विडियो भी देखें

FAQ

  • नीलिंग लीन बैक एक्सरसाइज क्‍या होता है?

    नीलिंग लीन बैक एक्सरसाइज घुटनों के बल सीधा बैठकर शरीर को पीछे की ओर झुकाने वाली लो-इंपैक्ट मूवमेंट है, जो जांघों, कोर और हिप मांसपेशियों को एक्टिव करती है।
  • नीलिंग लीन बैक एक्सरसाइज के फायदे क्‍या हैं?

    यह एक्सरसाइज क्वॉड्स, ग्लूट्स और कोर को मजबूत करती है, पॉश्चर सुधारती है, थाईज़ को टोन करती है और कैलोरी बर्न करने में मदद करती है।
  • थाईज फैट घटाने के ल‍िए क्‍या करें?

    नीलिंग लीन बैक, स्क्वाट्स और वॉकिंग जैसी एक्‍सरसाइज करें, प्रोसेस्ड फूड्स कम करें, प्रोटीन बढ़ाएं और रोज 30 मिनट हल्का कार्डियो करें। इससे थाईज स्लिम और टोन होती हैं।

 

 

 

Read Next

क्या पीठ के निचले हिस्से में दर्द होने के बावजूद प्लैंक कर सकते हैं? मानें एक्सपर्ट की सलाह

Disclaimer

How we keep this article up to date:

We work with experts and keep a close eye on the latest in health and wellness. Whenever there is a new research or helpful information, we update our articles with accurate and useful advice.

  • Current Version

  • Dec 09, 2025 17:38 IST

    Published By : Yashaswi Mathur

TAGS