डायबिटीज़ स्लाइडशो

  • ब्‍लड शुगर : मिथ बनाम तथ्य

    ब्‍लड शुगर : मिथ बनाम तथ्य

    कुछ लोगों को यह भ्रम होता है कि शुगर डायबिटीज यानी ब्‍लड शुगर का प्रमुख कारण है, जबकि यह सच्चाई नहीं है। तो आपको ब्‍लड शुगर से संबंधित कुछ मिथ और उनके तथ्‍यों के बारे में बताते हैं।

  • डायबिटीज में अंग-विच्‍छेदन से कैसे बचें

    डायबिटीज में अंग-विच्‍छेदन से कैसे बचें

    दुनिया भर में मधुमेह अंग-विच्‍छेदन के प्रमुख कारणों में से एक है। अगर आप मधुमेह रोगी है तो यह टिप्‍स अंग विच्‍छेदन के जोखिम को कम करने में आपकी मदद कर सकते हैं।

  • इंसुलिन संवेदनशीलता का प्रबंधन करने के तरीके

    इंसुलिन संवेदनशीलता का प्रबंधन करने के तरीके

    घंटों कमर तोड़ व्यायाम करने तथा संतुलित आहार योजना का पालन करने के बाद भी यदि आपको अच्छे परिणाम नहीं मिल रहे हैं, तो हो सकता है कि आप इंसुलिन के प्रति संवेदनशील हों। हालांकि इस समस्या से बचा जा सकता है।

  • मधुमेह में ना लें ये आहार

    मधुमेह में ना लें ये आहार

    मधुमेह रोगियों को बहुत एहितयात बरतनी पड़ती है। मधुमेह होने पर इन खाद्य-पदार्थों को बिलकुल न खायें।

  • डायबिटिक्‍स ऐसे करें शुगर को कंट्रोल

    डायबिटिक्‍स ऐसे करें शुगर को कंट्रोल

    मधुमेह मरीजों के लिए शुगर के स्‍तर को नियं‍त्रण में रखना के लिए बहुत केयर की जरूरत होती है, लेकिन इन वस्‍तुओं के साथ शुगर के स्‍तर को सामान्‍य किया जा सकता है।

  • दस लक्षण जो टाइप टू डायबिटीज का संकेत हो सकते हैं

    दस लक्षण जो टाइप टू डायबिटीज का संकेत हो सकते हैं

    टाइप टू डायबिटीज के लक्षणों की पहचान आपको इस समस्या से बचा सकती है। कहीं आप भी इन लक्षणों के शिकार तो नहीं? जानिए ऐसे लक्षणों के बारे में जो टाइप टू डायबिटीज का संकेत हो सकते हैं।

  • मधुमेह रोगियों के लिए सर्वश्रेष्ठ आहार योजना

    मधुमेह रोगियों के लिए सर्वश्रेष्ठ आहार योजना

    मधुमेह से पी‍ड़‍ित लोग स्‍वस्‍थ खान-पान और जीवन भर हेल्‍दी डाइट योजना पर अमल कर ब्‍लड शुगर के स्‍तर को नियंत्रित कर सकते हैं

  • डायबिटीज के लिए नट्स और बीज

    डायबिटीज के लिए नट्स और बीज

    अपने आहारों में नट्स और बीज शामिल कर डायबिटीज से आसानी से बचा जा सकता है। डा‍यबिटीज के लिए कौन-कौन से नट्स और बीज फायदेमंद होते है इस स्‍लाइड शो में उन्‍हीं के बारे में बताया गया है।

  • डायबिटीज के लिए औषधियां

    डायबिटीज के लिए औषधियां

    डायबिटीज को दूर करने के लिए हम कई प्राकृतिक औषधियों का इस्‍तेमाल कर सकते हैं। ये उपाय कारगर तो हैं साथ ही आमतौर पर इनके साइड इफेक्‍ट भी नहीं होते।

  • मधुमेह ग्रस्‍त सेलीब्रेटीज

    मधुमेह ग्रस्‍त सेलीब्रेटीज

    मधुमेह का शिकार केवल आम आदमी नही बल्कि कुछ सेलीब्रेटीज भी हैं, आइए हम मिलवाते हैं उन चर्चित चेहरों से जिनको डायबिटीज है।