इंटरव्यू के दौरान लोग अक्सर छोटी-छोटी गलतियां करते हैं, जिसके कारण नौकरी नही मिलती पाती है। जबकि इंटरव्यू में हमेशा व्यक्ति को पूरी तैयारी के साथ जाना चाहिए। इस दौरान आपका लुक, बातचीत का ढंग के साथ-साथ और भी बाकी चीजों को नोटिस किया जाता है। तो चलिए आज हम आपको 10 ऐसी गलतियों के बारे में बता रहें हैं, जिसे इंटरव्यू में भूल से भी न करे।
1- इंटरव्यू के लिए हमेशा फॉर्मल ड्रेसिंग कीजिए, व्लैक या व्हाइट और सिंपल कलर के ही कपड़े पहनें। बहुत ज्यादा तड़क-भड़क वाले कपड़ों को अवाइड कीजिए।
2- इंटरव्यू में जितना पूछा जाए सिर्फ उतना ही बोलना चाहिए। बहुत ज्यादा बड़बोलापन आपके लिए नुकसानदायक हो सकता है।
3- कभी किसी कंपनी के बारे में अपशब्द नही बोलना चाहिए, इस बात का जरूर ध्यान रखें।
4- आपका मनोभाव हमेशा सकारात्मक होना चाहिए। कभी भी ओवर कॉन्फिडेंट नही होना चाहिए।
5- समय का हमेशा ध्यान रखें, इंटरव्यू से लगभग 10 से 15 मिनट पहले पहुंचना आपके लिए सही होगा।
6- इंटरव्यू के बाद एचआर कंसल्टेंट को फॉलोअप कॉल जरूर करें जिससे उन्हें यह लगे कि जॉब के प्रति इंट्रेस्टेड हैं।
7- सैलरी हमेशा अपने तजुर्बे के अनुसार ही मांगे। जरूरत से ज्यादा सैलरी डिमांड करने की गलती न करें।
8- इंटरव्यू के दौरान मोबाइल फोन साइलेंट मोड पर रखें।
9- जिस कंपनी में आप इंटरव्यू देने जा रहे हैं उसके बारे में एक बार जरूर रिसर्च कर लें।
10- इंटरव्यू के फाइनल राउंड में अपना बेस्ट दीजिए। जब आप फाइनल राउंड में जाएं तो बहुत ही शांत तरीके से रहें न कि ओवर रिएक्ट करने लग जाएं।
आफिस स्वास्थ्यBy Onlymyhealth editorial teamFeb 09, 2017
Disclaimer