पहला वैक्सीनेशन यानी टीकाकरण एडवर्ड जैनर बनाया था। स्मॉल पॉक्स के लिए पहला वैक्सीनेशन बनाया गया था। जितनी भी वैक्सीन है वह छोटे बच्चों से शुरू की जाती है ताकि, आने वाले समय में उन्हें बीमारियों से बचाया जा सके। हालांकि कुछ टीके उन बीमारियों में भी लगाए जाते हैं जो बच्चों के साथ बड़ों को भी होती है। जैसे-टिटनेस का टीका किसी भी उम्र में लगाया जाता है।
टीकाकरण क्यों महत्वपूर्ण है? बच्चों को सभी जरूरी टीके क्यों लगवाने चाहिए? टीकाकरण के बाद क्या करें और क्या न करें, हम में से कई के मन में ये सवाल होते हैं, जिसका सही उत्तर हमें नहीं मिल पाता है। ओनली मॉय हेल्थ की हेल्थ टॉक वीडियो में टीकाकरण से जुड़ी सभी जरूरी बातों के बारे में हमें विस्तार से बता रहे हैं डॉक्टर सुनित चंद्र सिघी।