दुनियाभर में तेजी से फैल रहे कोरोनोवायरस महामारी के बीच, कई नकली दावे किए जा रहे हैं। कई लोग कोरोना वायरस के हो रहे नकली दावों में फंस जाते हैं और उनपर भरोसा करने लगते हैं। ऐसा ही एक और नया दावा सामने आया है जिसमें ये कहा गया है कि गर्म मिर्च खाने से कोरोनावायरस का खात्मा हो जाएगा। वहीं, विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से फैलाई जा रही इन अफवाहों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। हाल ही में, एक दावा सोशल मीडिया पर वायरल हुआ जिसमें दावा किया गया था कि गर्म मिर्च के सेवन से कोरोनावायरस को रोका जा सकता है और इसका इलाज किया जा सकता है। जैसे ही WHO की टीम ने इस वायरल दावे को देखा और इसकी जांच की और लोगों को सही जानकारी दी। डब्ल्यूएचओ ने साफ किया है कि गर्म मिर्च या इस तरह के किसी भी काली मिर्च भोजन से शरीर से कोरोनोवायरस को खत्म नहीं किया जा सकता है। गर्म मिर्च न तो संक्रमण को रोक सकती है और न ही इसका इलाज कर सकती है। इनमें एंटीऑक्सिडेंट, जीवाणुरोधी और एंटीवायरल गुण होते हैं लेकिन इस बात का कोई सबूत नहीं है कि यह किसी भी तरह से कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण में मदद कर सकता है। इस मामले को ज्यादा समझने के लिए आप इस वीडियो को देखें।
Watch More Videos in Health Talk