क्लीनिकल नूट्रिशनिस्ट श्री मति इशी खोसला ने बताया कि स्वस्थ आहार का तात्पर्य है कि आपके भोजन में कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन, फैट्स, एंटीऑक्सीडेंट, विटामिन और मिनरल्स की जरूरी मात्रा होनी चाहिए। कार्बोहाइड्रेट से शरीर को काम करने के लिए ऊर्जा मिलती है। सिंपल कार्बोहाइड्रेट के लिए शहद पीना फायदेमंद रहेगा और कॉम्पलेक्स कार्बोहाइड्रेट के लिए साबुत अनाज का सेवन अच्छा रहेगा। प्रोटीन आपके शरीर का निर्माण करने में सहायक है। हेल्दी डायट में फाइबर एक जरूरी तत्व है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।