वीकेंड पर पार्टी करने के आसान टिप्स

तन मनBy Onlymyhealth editorial teamOct 04, 2016

एक ही शहर में रहते हुए कई बार लोगों को अपने दोस्तों से मिलने का समय नहीं मिलता। ऐसे में त्योहार में ही लोगों से मिलना-जुलना हो पाता है। लेकिन कभी बिना त्योहार किसी से मिलना शायद ही होता है। तो अगर आप भी अपने दोस्तों से पिछले कई महीनों से नहीं मिले हैं तो इस वीकेंड अपने घर पर पार्टी रखें और अपने दोस्तों को इनवाइट करें।

 

पार्टी का नाम सुनकर परेशान होने की जरूरत नहीं है। इसके लिए केवल ये वीडियो देखने की जरूरत है। जिसके बाद वीडियो में मिले इन टिप्स के जरिये आप आसानी से घर पर पार्टी कर सकते हैं वो भी सस्ते और बिना परेशानी के। वैसे भी पार्टी करना सबको पसंद है लेकिन थ्रो करना नहीं तो इस वीकेंड में पार्टी थ्रो कर अपने दोस्तों को खुश भी करिए और मिलिए भी।

 

पार्टी करने के दौरान घर का ऐसा हिस्सा चुने जो बड़ा हो। ताकि आपके मेहमान को स्पेस क्रंच ना महसूस हो और ना ही डांस करते वक्त एक-दूसरे को धक्का मार दें। चुने- बाल्कनी, हॉल या पूरा घर। म्यूजिक के लिए सारे मेहमानों से उनके पसंदीदा गाने पूछ लें फिर उनकी लिस्ट बनाये और एडवांस में गाने डाउनलोड कर ले। खाने के बिना हर पार्टी अधूरी है। वेजेटेरियन, नॉन-वेजेटेरियन, जैन- सबको ध्यान में रखकर और फिर ही खाना ऑर्डर करें। सारे टिप्स जानने के लिए ये वीडियो देखें।

Disclaimer