वीर को हमने 'डेली-बेली', 'संता-बंता' जैसी फिल्मों में देखा है और वीर एक स्टैंड-अप कॉमेडियन भी है। उनकी आने वाली फिल्म '31 अक्टूबर' के प्रमोशन के दौरान हमने वीर से पूछा कि अगर हमें लाइफ में खुश रहना है तो हमें क्या करना चाहिए। वीर ने खुश रहने के उपाय बताते हुए कहा, जब भी आप दुखी हो तो खुद को तीन साल का बच्चा समझें और वैसे ही लाइफ को वैसे ही जिएं। क्योंकि छोटे बच्चों के लिए सब कुछ अच्छा होता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।