वीर को हमने 'डेली-बेली', 'संता-बंता' जैसी फिल्मों में देखा है और वीर एक स्टैंड-अप कॉमेडियन भी है। उनकी आने वाली फिल्म '31 अक्टूबर' के प्रमोशन के दौरान हमने वीर से पूछा कि अगर हमें लाइफ में खुश रहना है तो हमें क्या करना चाहिए। वीर ने खुश रहने के उपाय बताते हुए कहा, जब भी आप दुखी हो तो खुद को तीन साल का बच्चा समझें और वैसे ही लाइफ को वैसे ही जिएं। क्योंकि छोटे बच्चों के लिए सब कुछ अच्छा होता है।
मानसिक स्वास्थ्यBy Onlymyhealth editorial teamNov 03, 2016
Read Next
Disclaimer