उर्मिला के बोल्ड लुक का राज

एक्सरसाइज और फिटनेसBy Onlymyhealth editorial teamFeb 06, 2017

बॉलीवुड में फिल्म 'रंगीला' से मशहूर हुई उर्मिला मातोंडकर बोल्ड अभिनय व बिंदास अभिनेत्री के रूप में जानी जाती हैं। फिल्म मासूम से बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट बॉलीवुड कदम रखने वाली उर्मिला को फिल्म नरसिम्हा से पहचान मिली। इसके बाद फिल्म चमत्कार में शाहरुख के साथ करने के बाद फिल्मकार राम गोपाल वर्मा की फिल्म रंगीला ने उर्मिला को रातोंरात मशहूर कर दिया। खैर आज हम उर्मिला की बोल्‍डनेस की बात कर रहें हैं कि वह खुद को कैसे इतना फिट रखती हैं। उर्मिला की बॉडी के पीछे थी मेहनत यानी कि परफेक्‍ट फिटनेस और डाइट। अनुशासन ही एक ऐसी चीज है जो आपको हमेशा फिट रखेगी। उर्मिला इस बात पर यकीन करती हैं। उनका खानपान भी काफी बेहतर होता है। तो अगर उर्मिला जैसी फिटनेस चाहते हैं।  











Disclaimer