यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन एक ऐसी समस्या है जो जरा सी लापरवाही से उत्पन्न होकर किडनी तक पहुंच सकती है। यह बीमारी मूत्रमार्ग को संक्रमित कर तेजी से फैलती है। पुरुषों के मुकाबले यह बीमारी महिलाओं में ज्यादा होती है। आज आप इस वीडियो में जानेंगे कि यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन से कैसे बचा जाए। डॉक्टर अवनि तिवारी कहती हैं कि जब कोई युगल पहली बार जब सेक्स करते हैं तो उस वक्त यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने का खतरा ज्यादा रहता है। डॉक्टर कहती हैं कि यह बीमारी इसलिए महिलाओं में ज्यादा देखी जाती है कि क्योंकि महिलाओं का मूत्रमार्ग पुरुषों के मुकाबले काफी सीधा और सपाट होता है। जिससे बैक्टीरिया आसानी से अंदर चले जाते हैं। इस बीमारी के बाद योनि में जलन और बुखार आना जैसे लक्षण आसानी से देखे जा सकते हैं। डॉक्टर अवनि कहती हैं कि इससे बचने के लिए हमेशा ध्यान रखें कि अगर आप अपने शॉर्टटर्म पार्टनर के साथ सेक्स करते हैं तो हमेशा कांडोम का इस्तेमाल करें। जबकि अगर आप शादीशुदा हैं और अपने लांगटर्म पार्टनर के साथ सेक्स करते हैं तो हाईजीन का खास ख्याल रखें। ऐसी स्थिति में यूरिनरी ट्रैक्ट इंफेक्शन होने पर दवाईयां लेकर इनसे बचा जा सकता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।