सर्दियों में सबसे ज़्यादा त्वचा सम्बंधित समस्याएं होती हैं। इन समस्याओं से आप आसानी से घर पर निपट सकते हैं। इस विडियो में आश्मीन मुंजाल स्टार सलोन से ब्यूटी एक्सपर्ट एंजेल हमें इसी के बारे में टिप्स देंगी। वह बता रही है कि सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए गुनगुने पानी का इस्तेमाल करें। नहाने के बाद त्वचा को मॉइस्चराइज करें और मॉइस्चराइजर अपनी त्वचा के अनुसार ही चुनें। त्वचा को ग्लब्स या मफलर से ढकें। साथ ही सर्दियों में खूब सारा पानी पीयें और कमरे की नमी को बना कर रखें। इसके अलावा रात को त्वचा को अच्छे से मॉइस्चराइज करके सोएं। सर्दियों में त्वचा की देखभाल के लिए और क्या किया जा सकता है, जानने के लिए इस विडियो को देखें।
फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamJan 03, 2017
Disclaimer