टॉप 5 डिशेज

स्वस्थ आहारBy Onlymyhealth editorial teamMar 29, 2017

आपके घर में पार्टी है या आपका मूड खराब है या आपको कुछ मजेदार खाना है तो हम आपको बताएंगे ऐसी 5 डिशेज जिसे कोई ना नहीं कह सकता है। हैदराबादी बिरयानी- बिरयानी को चम्‍मच से नहीं हाथ से खाना अच्‍छा लगता है और अगर हैदराबादी बिरयानी खाने के बाद बार-बार खाने को मन करता है। पाव भाजी- पाव भाजी स्‍ट्रीट फूड में राजा कहलाता है, और भाजी में बटर देखकर मुंह में पानी आ जाता है। ऐसा है पाव भाजी का टेस्‍ट। पिज्‍जा- अंग्रेजी डिश है तो क्‍या हुआ लेकिन हम देशी लोग भी इसे बहुत ही चाव से खाते हैं। सुबह हो या रात पिज्‍जा आर्डर करो और चीज़ की दिवानगी में खो जाओ। पंजाबियों की शान है छोले भटूरे। खाते-खाते उंगालियां चाट जाओगे। ऐसा है छोले भटूरे का टेस्‍ट। खाओ और जान जाओ। चिकन- स्‍पाइसी, डिप फ्राई और स्‍वादिष्‍ट है चिकन। एक प्‍लेट चिकन खाओ और अपना मूड बनाओ।

Disclaimer