आजकल अधिकतर लोग कई तरह के दाग धब्बों से परेशान रहते हैं। इस वीडियो में हम आपको दाग-धब्बे से छुटकारा पाने के लिए एक आसान और फायदेमंद घरेलू नुस्खा बता रहे हैं। टूथपेस्ट का इस्तेमाल हम दांत साफ करने के लिए करते हैं। लेकिन इसके अलावा भी टूथपेस्ट के कई फायदे हैं। जिसमें से एक है नेलपेंट के निशान। थिनर से नेलपेंट साफ करने के बाद नाखुनों के कोनों में नेलपॉलिश के धब्बे रह जाते हैं। इन्हें हटाने के लिए टूथेस्ट बहुत फायदेमंद होता है। इससे निशान तो दूर होते ही हैं साथ ही आपके नाखुनों में चमक भी आती है। अपने नाखुनों के कोनों पर टूथपेस्ट लगाएं और फिर हल्के हाथों से इन्हें रगड़ें। आप देखेंगे कि आपके नाखुन साफ हो गए हैं। फोन की स्क्रीन पर लगे हल्के फुल्के स्क्रेच को हटाने के लिए टूथपेस्ट बहुत ही फायदेमंद है। इसे इस्तेमाल करने के लिए अपनी फोन की स्क्रीन पर थोड़ा सा पेस्ट रखें और फिर रूई की मदद से साफ करें। आप देखेंगे कि आपकी स्क्रीन साफ हो गई है। लिपस्टिक के दागों को कपड़ो से निकालना मुश्किल होता है। लेकिन टूथपेस्ट इसे बहुत ही आसान बना देता है।
घरेलू नुस्खेBy Onlymyhealth editorial teamFeb 14, 2017
Read Next
Disclaimer