वर्तमान पीढ़ी में दृष्टि स्वास्थ्य काफी अपमानजनक स्थिति में है। इसका सबसे बड़ा कारण गैजेट्स (मोबाइल, लैपटॉप, टैबलेट आदि) है। जिन आविष्कारों ने जीवन को बहुत सरल बनाया अब वही स्वास्थ्य संबंधी खतरे बनकर सामने आ रहे हैं। हालांकि, केवल गैजेट का उपयोग करने से एक कमजोर दृष्टि में योगदान नहीं होता है, डॉक्टर सोनिया भल्ला, नेत्र रोग विशेषज्ञ, फोर्टिस गुरुग्राम, कहती हैं कि "जिस तरह से हम लगातार स्क्रीन का प्रयोग करते हैं यह काफी चिंता का विषय है, आंखों के स्वास्थ्य संबंधी चिंता का ये मुख्य कारण है"
इस विश्व दृष्टि दिवस पर, यह हमारी कोशिश है कि तकनीक से जुड़े सभी मिथकों और हमारी आंखों की रोशनी पर पड़ने वाले प्रभाव और उन विभिन्न आंखों की स्थितियों से हम बचे रहें। सूखी आंख, मायोपिया, आदि ज्यादातर मामलों में देखी जाने वाली आंखों की समस्याओं में से कुछ हैं। आंखों की कुछ गंभीर समस्याओं को पकड़ने के जोखिम से बचने के लिए नियमित नेत्र जांच करवाने का संकल्प लें।
Watch more videos on Health Talk