डायबिटीज पूरी तरह से लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई समस्या है। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित खानपान के चलते लगभग हर दूसरा आदमी डायबिटीज का शिकार है। वैसे तो डायबिटीज के लक्षण बहुत हैं, लेकिन आज हम आपको डायबिटीज के मुख्य 5 लक्षण बता रहे हैं। डॉक्टर एस के वांगनू बताते हैं कि खाना खाने के बाद भी कमजोरी महसूस डायबिटीज होने का सबसे बड़ा लक्षण है। यानि कि ऐसी कमजोरी जिसका वास्तक में कोई तुक नहीं है। दूसरा लक्षण है ठीक से खाना खाने के बावजूद भी वजन का घटना। तीसरा लक्षण है संक्रमण यानि कि इन्फेक्शन होना। खासकर के गुप्तांगों में होने वाले इंफेक्शन। चौथा लक्षण है बार-बार पेशाब करने के लिए जाना। और पांचवा लक्षण है बार-बार भूख लगना। डॉक्टर कहते हैं कि अगर इन 5 लक्षणों में से किसी व्यक्ति को अपने अंदर कोई 1 भी लक्षण दिखता है तो उसे तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।