जानें क्या हैं डायबिटीज के 5 प्रमुख लक्षण

डायबिटीज़By Onlymyhealth editorial teamApr 13, 2017

डायबिटीज पूरी तरह से लाइफस्टाइल से जुड़ी हुई समस्या है। आजकल भागदौड़ भरी जिंदगी और अनियमित खानपान के चलते लगभग हर दूसरा आदमी डायबिटीज का शिकार है। वैसे तो डायबिटीज के लक्षण बहुत हैं, लेकिन आज हम आपको डायबिटीज के मुख्य 5 लक्षण बता रहे हैं। डॉक्टर एस के वांगनू बताते हैं कि खाना खाने के बाद भी कमजोरी महसूस डायबिटीज होने का सबसे बड़ा लक्षण है। यानि कि ऐसी कमजोरी जिसका वास्तक में कोई तुक नहीं है। दूसरा लक्षण है ठीक से खाना खाने के बावजूद भी वजन का घटना। तीसरा लक्षण है संक्रमण यानि कि इन्फेक्शन होना। खासकर के गुप्तांगों में होने वाले इंफेक्शन। चौथा लक्षण है बार-बार पेशाब करने के लिए जाना। और पांचवा लक्षण है बार-बार भूख लगना। डॉक्टर कहते हैं कि अगर इन 5 लक्षणों में से किसी व्यक्ति को अपने अंदर कोई 1 भी लक्षण दिखता है तो उसे तुरंत डॉक्टर से जांच करानी चाहिए।

Disclaimer