जब सिर दर्द बार-बार होने लगे और बहुत तेज गति से होने लगे तो यह ब्रेन ट्यूमर का लक्षण है। लेकिन ट्यूमर संबंधित कई अन्य संकेत या परिस्थितियां भी हो सकती हैं, जिसके कारण सिरदर्द होता है। आज आप इस वीडियो में ब्रेन ट्यूमर के मुख्य लक्षणों के बारे में पढ़ेंगे। डॉक्टर सिद्धार्थ साहनी बताते हैं कि जब दिमाग में ट्यूमर होता है तो सिर में हल्की सूजन आती है। इसके साथ ही सिर के जिस हिस्से में ट्यूमर है वह हिस्सा थोड़ा अलग तरह से काम करता है। जैसे अगर सिर के पीछे की तरह ट्यूमर है तो आंखों की नजर कमजोर होने लगती है। ऐसे व्यक्ति को कभी डबल दिखने लगता है और कभी दिखना भी बंद हो जाता है। जी मिचलाना, कभी कभी उल्टी आना, डबल दिखना ब्रेन ट्यूमर के मुख्य लक्षण हैं। अगर किसी को ऐसा महसूस होता है तो उसे तुरंत डॉक्टर के पास जाना चाहिए। अगर ऐसे व्यक्ति ने थोड़ी भी देर की तो जानलेवा नुकसान हो सकता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।