बढ़ती उम्र में ढीली होती त्वचा को टाइट करने और झुर्रियों को छुपाने के लिए कई तकनीक की मदद लेकर स्कीन टाइट की जाती है। इसे स्कीन टाइटनिंग कहते हैं। स्कीन टीइटनिंग के बारे में लेज़ एक्सपर्ट डॉ. नेहा शर्मा बताती हैं कि स्कीन टाइटनिंग एक लेटेस्ट टेकनिक है जिससे ढीली और झूलती त्वचा को टोन किया जाता है। ये बढ़ती उम्र की झुर्रियों को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। एक उम्र के बाद महिलाओं की त्वचा लटकने लग जाती है। इसके अलावा आजकल प्रदूषण भी बहुत है जिससे स्कीन के सारे मशल्स डैमेज हो जाते हैं जिससे त्वचा बेजान लगने लगती है औऱ झूलने लगती है। स्कीन टाइटनिंग एक लेटेस्ट मशीन है जिससे स्कीन के सारे मशल्स को टाइट किया जाता है। इस तकनीक से त्वचा की सारे मशल्स टाइट हो जाती हैं और पूरा चेहरा पहले वाले शेप में टोन होकर आ जाता है।
इस पूरी तकनीक को छह सेशन में पूरा किया जाता है। एक सेशन पंद्रह से बीस मिनट का होता है। पूरा छह सेशन छह हफ्तों में पूरा होता है। छह हफ्तों के बाद चेहरा फिर से खिल उठता है और चेहरा पहली तरह टाइट होकर शाइन करने लगता है। स्कीन टाइटनिंग के बारे में विस्तार से इस विडियो में जानिए।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।