दुनियाभर की सबसे गंभीर बीमारियों में से एक डायबिटीज के उपचार के लिए या तो लोग दवाईयां खा रहे हैं या फिर इंसुलिन के इंजेक्शन ले रहे हैं। वे लोग, जो दवाईयां ले रहे हैं उन्हें हमेशा अपनी डोज को लेकर बहुत सतर्क रहना पड़ता है। वे लोग, जो डायबिटीज के लिए दवाईयां ले रहे हैं उन्हें डॉक्टर की सलाह का पालन करना चाहिए और बिना कोई डोज मिस किए अपनी दवाईयां सही प्रकार से लेनी चाहिए। सभी को डायबिटीज का सही तरीके से प्रबंधन पता होना चाहिए क्योंकि सही उपचार न मिलने से रोगी की जान भी जा सकती है। इसके अलावा वे लोग, जो इंसुलिन के इंजेक्शन ले रहे हैं उन्हें थोड़े ठंडे परिवेश में ये इंजेक्शन लेने चाहिए। वे लोग, जो नियमित रूप से दवाईयां लेते हैं उन्हें अपने भोजन और भोजन के समय पर भी विशेष ध्यान रखना चाहिए क्योंकि ऐसा नहीं करने से आपका ब्लड शुगर बढ़ सकता है।
इसे भी पढ़ेंः आपकी थाली ही आपको बना देती है डायबिटीज का शिकार, न्यूट्रिशनिस्ट से जानें खान-पान का सही तरीका
इस विश्व मधुमेह दिवस (World Diabetes Day 2019) पर दिल्ली के आरएमएल अस्पताल में मेडिसिन के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. प्रताप सिंह हमें बता रहे हैं कैसे डायबिटीज का प्रभावी तरीके से प्रंबधन करना चाहिए ताकि आप स्वस्थ रह सकें। जिन लोगों की ब्लड शुगर बहुत ज्यादा है उन्हें हमेशा अपने ग्लूकोमीटर रखना चाहिए ताकि वह अपने शुगर को जांच सकें। इसके अलावा, शुगर को कई बार जांचा जाना चाहिए और एक रजिस्टर में उचित रिकॉर्ड बनाए रखना बहुत जरूरी है। इस बीमारी को कुछ उपायों को अपनाकर आसानी से नियंत्रित किया जा सकता है। इस विश्व मधुमेह दिवस पर स्वस्थ रहने का संकल्प लें और वीडियो में दिए गए इन सरल सुझावों का पालन करते हुए प्रभावी रूप से डायबिटीज कंट्रोल करें।
Watch more videos on Health Talk