अगर आपके दांत संवेदनशील हों, तो आपको दांतों में ठण्डा और गरम लगने लगता हैं। ऐसे लोगों को ब्रश करते समय भी दांतों में दर्द होता है। इसके शुरुआती लक्षणों में ठण्डा पानी पीते समय दांतों में हल्की सिहरन होने लगती है। सेंसिटिविटी को दूर करने में कई टूथपेस्ट आते हैं, जो दांतों के ऊपर एक परत सी बना देते हैं। हालांकि सेंसिटिविटी एक दिन में ही ठीक नहीं होती, इसमें कुछ समय लगता है। इन टूथपेस्ट को उंगली से दांतों पर लगाकर दो तीन मिनट के लिए छोड़ दें। इससे धीरे-धीरे आपके दांतों की सेंसिटिविटी खत्म हो जाती है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।