आज जब सब अपने लाइफ में व्यस्त होते जा रहे हैं तब घर पर बच्चों का नजरअंदाज होना लाजिमी ही है। खासकर शहरों की स्थिति तो और अधिक खराब है। जहां माता-पिता दोनों काम पर जाते हैं और घर पर बच्चे अकेले रहते हैं। ऐसे में काम की आपाधापी में बच्चे कहीं न कहीं नजरअंदाज हो जाते है जिसका अंदाजा अभिभावकों तब होता है जब बच्चे किसी गलत रास्ते पर चले गए होते हैं।
ऐसे में मां का फर्ज जरूरी हो जाता है कि वो अपने बच्चों की भावनाओं को समझे। इस कारण हम ये वीडियो आपके लिए लाए हैं जिसमें रवीना टंडन मदरहुड के बारे में जरूरी टिप्स दे रही हैं।
एक्सरसाइज और फिटनेसBy Onlymyhealth editorial teamApr 14, 2017
Read Next
Disclaimer