पंजाबी गायक और जाने-माने रैपर बादशाह के गानों के दिवाने लाखों में हैं। बादशाह की दमदार आवाज और बेहतरीन लिरिक्स लोगों को थिरकने पर मजबूर कर देती है। यही वजह है कि आज के गायकों की भीड़ में बादशाह यू ट्यूब पर सबसे ज्यादा हिट पाने वाले सिंगर हैं। उनकी फैन फॉलोइंग भी सोशल मीडिया पर बहुत ज्यादा है। बादशाह को खासकर युवा वर्ग ज्यादा पसंद करते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि बादशाह अपने गले की देखभाल कैसे करते हैं, क्योंकि अक्सर स्टेज शो में या बैकस्टेज पर गाना गाना आसान नही होता है। कभी-कभी जोर-जोर से चिल्लाना पड़ता है जिससे गले में खराबी आ जाती है। ऐसे में गले की देखभाल करना बहुत जरूरी होता है। बादशाह के मुताबिक, वह अपने गले की देखभाल के लिए ठंडा पानी के बजाए गर्म पानी पीते हैं। इसके अलावा आइस्क्रीम और अन्य ठंडी चीजों को शो के पहले नही खाते हैं। हालांकि खाली समय में बादशाह अपनी पसंद के अनुसार हर चीज खाते और पीते हैं।
मुंह स्वास्थ्यBy Onlymyhealth editorial teamApr 27, 2017
Disclaimer