कुछ ऐसा फैशन फोलो करते हैं रैपर बादशाह

एक्सरसाइज और फिटनेसBy Onlymyhealth editorial teamApr 19, 2017

लगातार कामयाबी के शिखर पर चढ़ने वाले बॉलीवुड रैपर बादशाह की अच्छी खासी फैन फोलोइंग हो गई है। बादशाह जितने अच्छे रैपर कम सिंगर है उतना ही बोल्ड और अनोखा उनका स्टाइल भी है। आज आप इस वीडियो में बादशाह के स्टाइल के बारे में जानेंगे। आप वीडियो में भी सुन सकते हैं कि बादशाह कह रहे हैं कि वह बहुत शॉपिंग करते हैं। वह कह रहे हैं कि वह ज्यादातर लूज कपड़े ही पहनते हैं। टाइट कपड़ों को बादशाह इग्नोर ही करते हैं। जैकेट, शूज और चश्मों का बादशाह को अच्छा खासा शौक है। वह कह रहे हैं 'मुझे जो पसंद आता है वो मैं खरीद लेता हूं। मुझे स्टाइल में रहना बहुत पसंद है।' हालांकि बादशाह ने यह भी कहा कि इंडस्ट्री में आप कपड़े ज्यादा रिपीट नहीं कर सकते हैं। इसलिए भी वह काफी शॉपिंग करते हैं।

Disclaimer