'ऐ दिल है मुश्किल' के प्रमोशन के दौरान हमारी मुलाकात रणबीर कपूर से हुई तो हमने रणबीर से पूछा कि वह इस दिवाली पर क्या करने वाले है, यानी कि रणबीर का दिवाली प्लान क्या है। रणबीर ने कहा कि मेरा नया घर तैयार हो रहा है, मैं लक्ष्मी पूजन अपने नये घर में करूंगा। मैं दो हफ्ते बाद वहां शिफ्ट होने वाला हूं। फिर मैं मम्मी-पापा के घर जाऊंगा वहां पूजा करूंगा और फिर आरके स्टूडियो जायेंगे वहां लक्ष्मी पूजा होगी। उन्होंने कहा कि मैं अपनी दादी से मिलूंगा उनको गिफ्ट दूंगा और उनका आशीर्वाद लूंगा। फिर दोस्तों के घर जाऊंगा और ताश खेलूंगा। रणबीर ने कहा कि हमें बच्चन साहब के यहां से न्यौता आया है। हम सब वहां जायेंगे। वहां पर पूरी इंडस्ट्री आती है, फैमिली और फ्रेंड्स सब वहां आते हैं। वह बहुत अच्छी पार्टी देते हैं। वहां हम सब दिवाली पारिवारिक त्यौहार की तरह मनाते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।