भले ही कॉस्मेटिक सर्जरी विज्ञान का वरदान है, जो आपका रूप सजाने और संवारने में मदद करता है। लेकिन, इसे यूं ही करवाया जाए, तो इसके कुछ नुकसान भी हो सकते हैं। हमेशा ध्यान रखे की प्लास्टिक सर्जरी मेकअप नहीं है, जो कुछ देर बाद उतार दिया जाए। यह जीवन भर आपके साथ रहता है। इसमें थोड़ा दर्द भी होता है और आपको अपने काम से कुछ दिनों की छुट्टी भी लेनी पड़ सकती है। आपको अस्पताल में भरती होना पड़ सकता है और आपको इसको सही करने के लिए पर्याप्त समय की भी ज़रूरत पड सकती है। अगर किसी शल्य चिकित्सा में दर्द न होने का वादा किया जाए, तो आपको सावधान होने की जरूरत है। बहुत संभव है कि ऐसा आपको बरगलाने के लिए कहा जा रह हो। ये वादे कुछ नहीं बल्कि विज्ञापन और छलावे होते है। इन पर बहुत अधिक विश्वास करने की जरूरत नहीं। तो इसलिए अगर अगली बार आप ऐसे शब्द के सामने आयें जो यह दावा करते हों कि आपको कोई घाव और कोई सूजन नहीं होगी तो आपको इन पर यकीन नहीं करना चाहिए। इस तरह के विज्ञापन अकसर धोखा ही साबित होते हैं।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।