पैरों में पसीना आने से नमी के रहने से पैरों में फंगस होने का खतरा रहता है। इसके अलावा गंदे मोजे पहनने और साफ-सफाई का ध्यान न रखने से भी पैरों में फंगस की परेशानी होती है। लेकिन परेशान न हो क्योंकि डॉक्टर महेश मंगल आपको इस विडियो के माध्यम से फंगस को दूर करने के तरीकों के बारे में बता रहे हैं। एक ही मोजों को कई दिनों तक पहनने से पंजों में फंगस की समस्या होती है। इसलिए एक ही मोजों को काफी दिनों तक न पहनें और मोजे ठीक से धोएं। साथ ही हम नहाते समय अपने पैरों की अंगुलियों की ठीक से सफाई नहीं करते हैं, इससे भी फंगस का खतरा रहता है। इसलिए नहाते समय पंजों की अंगुलियों को ठीक से धोएं और पैरों में अच्छे से मॉश्चराइजर लगाएं।
फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamMar 28, 2017
Disclaimer