बॉलीवुड में अपनी एक्टिंग के साथ साथ डांस के लिए फेमस जैकलीन फर्नांडिस का स्टाइल भी उनको दूसरों से अलग करता है। सभी हिरोइन स्टाइल और ग्लैमर के लिए काफी मेहनत करती हैं। बात कपड़ों की हो या फुटवियर का, जैकलीन सभी बातों पर पूरा ध्यान देती है। अपनी ब्यूटी को लेकर भी जैकलीन कंप्रोमाइज नहीं करती है। जैकलीन को अपनी व्यस्तताओं के बीच अपने लिए बमुश्किल ही समय मिलता है। वह कहती हैं कि इसलिए उन्हें सफर में भी पेडीक्योर कराने से गुरेज नहीं है।इसके अलावा जैकलीन बैग्स को लेकर भी काफी सजग है। वो अपने ड्रेस को कॉप्लीमेंट देना वाला बैग ही कैरी करती है। पर कभी आपने सोचा कि जैकलीन अपने बैग में हमेशा क्या रखती है। जीं हां, जैकलीन अपने बैग में हमेशा घर की चाबी, सेलफोन, क्रेडिटकार्ड, लिपबाम और हैंडसैनीटाइजर जरूर कैरी करती है।
फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamSep 30, 2016
Read Next
Disclaimer