ओपन पोर्स की समस्या ज़्यादातर टीनेज लड़कियों को हो जाती है। ओपन पोर्स दो तरह के होते हैं, एक ऑयली स्किन पर जो साइज में थोड़े बड़े होते हैं। और दूसरे नॉर्मल स्किन पर होते हैं, जो उम्र के साथ होते हैं। यानी 30 की उम्र के आस-पास एजिंग के कारण भी ओपन पोर्स की समस्या होती है। इन दोनों ही अवस्था में अलग-अलग तरह के ट्रीटमेंट की जरूरत होती है। अगर पोर्स की समस्या ऑयली स्किन के कारण होती है तो आप एल्कोहल टोनर का इस्तेमाल कर सकते हैं। लेकिन अगर समस्या एजिंग के कारण है, तो आप विटामिन सी युक्त क्रीम के इस्तेमाल के साथ कई तरह के एंटी-एजिंग ट्रीटमेंट ले सकते हैं। ओपन पोर्स को कम करने वाले ऐसे ही कुछ ट्रीटमेंट के बारे में काया स्किन क्लिनिक की एक्सपर्ट डॉक्टर हेमा पन्त इस विडियो के माध्यम से विस्तार से बता रही है।
फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamJan 18, 2017
MORE FOR YOU
Read Next
Disclaimer