ओके जानू इंस्पायर्ड 5 लुक्स लड़को के लिए

फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamJan 12, 2017

स्‍मार्ट, हैंडसम और फिटनेस के किंग आदित्‍य रॉय कपूर युवाओं में काफी पसंद किए जाते हैं। अगर आप भी उनकी तरह स्‍मार्ट लुक पाना चाहते हैं तो ये 5 टिप्‍स अपना कर आप भी हैंडसम दिख सकते हैं।

1. कलर फुल शर्ट लुक- अगर आपको आदित्‍य की तरह कलरफुल लुक में दिखना है तो देर किस बात की।

2. बेसिक कैजुअल टीशर्ट- आदित्‍य की तरह बेसिक कैजुअल लुक को आप भी अपना सकते हैं, टी शर्ट को डेनिम या शॉर्ट्स के साथ पहनें।

3. ब्‍लेजर लुक-  मीटिंग, वेडिंग या पार्टी लुक में दिखना है तो ब्‍लेजर पहन सकते हैं। ये आपको आदित्‍य की तरह आकर्षक दिखाएगा।

4. लेनिन लुक- लेनिन का बेस्‍ट फीचर ये है कि ये आपको सिंपल लुक से ग्‍लॉसी लुक में ट्रांसफॉर्म करता है। लेनिन लुक के लिए वाइट, ब्‍लैक और ब्राउन शर्ट का इस्‍तेमाल करें।

5. ग्रे टीशर्ट लुक- अगर आपके पास ग्रे या ब्‍लैक टीशर्ट नही है तो आपको वार्डरोब अधूरा है। ये टिशर्ट पहनने के बाद आप स्‍मार्ट दिखेंगे।














Disclaimer