बच्चों में मोटापा बहुत बड़ी समस्या है। डब्यू.एच. ओ के द्वारा किये गए सर्वे के अनुसार भारत 2020 में बच्चो में मोटापे कि राजधानी बन जाएगी। जो बच्चे स्कूल जाते है है या ग्रोथ कर रहे है उनमें और खासतौर पर जो मेट्रो शहर है उनमे ये समस्या सबसे ज्यादा पाई जाती है। इसके लिए कुछ उपाए करने होंगे क्योंकि यह समस्या बढ़ती जा रही है और इसके कारण के और बीमारिया होने का खतरा बढ़ जाता है, इसके लिए बच्चो को अच्छा खाना, व्यायाम करना, अच्छा रहन-सहन, आउटडोर खेल खेलने चाहिए।
परवरिश के तरीकेBy Onlymyhealth editorial teamApr 23, 2010
Read Next
Disclaimer