गठिया के उपचार में दर्द निवारकों के बाद अगला कदम

विविधBy Onlymyhealth editorial teamSep 08, 2010

रॉकलैंड हॉस्पिटल के आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर पी.के दवे के मुताबिक अगर ऑस्टियो अर्थराइटिस में दवायें काम न करें, तो आप दो तीन चीजें करवा सकते हैं। पहला ज्वाइंट लवार्ज करवा सकते हैं। इसके अलावा टिबिया का छोटा सा एक ऑपरेशन करवा सकते हैं। इसके अलावा एक और ऑपरेशन से अर्थराइटिस के कारण हड्डियों में निकल रही दूसरी हड्डियों को निकलवा सकते हैं। और अंतिम में आपके पास पूरे जोड़ को बदलने का विकल्प भी होता है।

Disclaimer