कोरोना का नया XE वेरिएंट कितना खतरनाक है? क्या इससे वाकई डरने की जरूरत है?

अन्य़ बीमारियांBy Onlymyhealth editorial teamApr 08, 2022

भारत में कोरोना वायरस के नए XE वेरिएंट के मिलने की खबर की अभी पुष्टि नहीं हुई है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कथित पॉजिटिव सैंपल को दोबारा जांच के लिए भेजा है। वायरस के इस नए रूप को लेकर WHO ने कुछ दिनों पहले ही चेतावनी जारी की थी कि ये कोरोना वायरस के BA.1 वेरिएंट से 10 गुना ज्यादा संक्रामक है। यही कारण है कि इस वायरस के मिलने की खबर ने कोरोना के डर को एक बार फिर ताजा कर दिया था। लेकिन गौर करने वाली बात ये है कि अभी तक दुनियाभर में इस वेरिएंट के 600 से 800 केस ही मिले हैं। इसलिए कई हेल्थ एक्सपर्ट्स इस बात को संदेहजनक मानते हैं कि ये वेरिएंट ओमिक्रोन से ज्यादा संक्रामक है। वहीं दूसरा तथ्य यह भी है कि इस वेरिएंट से संक्रमित लोगों में अभी तक बहुत गंभीर लक्षण नहीं देखे गए हैं।

कोरोना वायरस जिस तरह अपना रूप बदलकर नए-नए वेरिएंट और स्ट्रेन के साथ सामने आ रहा है, उसे देखते हुए यह कहना तो उचित नहीं है कि भारत में अब कोरोना की कोई लहर नहीं आएगी। लेकिन XE वेरिएंट भारत के लिए कितना खतरनाक होगा, इस पर कुछ एक्सपर्ट्स ने अपने सुझाव दिए हैं।

भारत में बड़े पैमाने पर लोगों का टीकाकरण हो चुका है। भारतीयों को अब तक करीब 185 करोड़ से ज्यादा वैक्सीन दी जा चुकी हैं। कुछ लोगों को तय दो डोज के अतिरिक्त बूस्टर डोज भी दी गई है। ऐसे में भारत की एक बड़ी आबादी के पास कोरोना वायरस से प्रति इम्यूनिटी तो है। इसके बाद भी क्या भारतीयों को वाकई कोरोना के इस नए XE वेरिएंट से डरने की जरूरत है? क्या वाकई ये XE वेरिएंट भारत में डेल्टा जैसी तबाही मचा सकता है? इन सवालों का जवाब जानने के लिए देखें ये वीडियो।

Disclaimer