जानें, नसों में दर्द होने का क्या है मतलब

दर्द का प्रबंधन By Onlymyhealth editorial teamMar 30, 2017

नर्व पेन या न्यूरॉल्जिया किसी खास नर्व में होता है। न्यूरॉल्जिया में जलन, संवेदनहीनता या एक से अधिक नर्व में दर्द फैलने की समस्या हो सकती है। न्यूरॉल्जिया से कोई भी नर्व प्रभावित हो सकती है। आज हम इस वीडियों में डॉक्टर अभिषेक सिंह तंवर से जानेंगे कि आखिर नसों में दर्द का क्या मतलब है। यानि कि यह क्यों होते हैं, इनसे क्या दुष्परिणाम झेलने पड़ सकते हैं और  इनके क्या उपचार हैं। डॉक्टर कहते हैं कि किसी भी तरह की डिस्टर्बेस की वजह से नर्व कंप्रेस हो जाती है। जिसकी वजह से नर्व पेन यानि कि नसों में दर्द होने का खतरा रहता है। नर्व कंप्रेस होने के बाद जिस भी मुश्किलों को सप्लाई करती है वहां दर्द होने लगता है। डॉक्टर कहते हैं कि आजकल सर्वाइकल का दर्द बहुत आम हो गया है। इनके उपचार के लिए नियमित रूप से एक्सरसाइज करें और किसी अच्छे फिजियोथेरेपिस्ट से संपर्क करें।

Disclaimer