नवजात शिशु को किस प्रकार दूध पिलाया जाना चाहिए, इस बारे में कई बार नई मांओं को जानकारी नहीं होती। सही स्तनपान के लिए क्या किया जाना चाहिए, मां के लिए ये जानना बहुत जरूरी है। स्तनपान की शुरुआत ठीक प्रकार से करने के लिए डिलीवरी के बाद जितनी जल्दी हो सके नवजात को स्तनपान कराया जाना चाहिए। साथ ही, स्तनपान की क्रिया को जल्दी-जल्दी दोहराया जाना चाहिए, इसके बहुत फायदे होते हैं। जब मां अपने शिशु को स्तनपान कराती है तो उसे कई और बातों का ध्यान रखना चाहिए। मसलन, एक बार में एक स्तन से स्तनपान कराया जाए या दोनों से। इसके अलावा, ये बातें जानना भी बहुत जरूरी होता है कि बच्चा ठीक प्रकार से मां के स्तन का निप्पल मुंह में पकड़ पा रहा है या नहीं, स्तनपान के दौरान बच्चे और मां के शरीर की स्थिति कैसी है और बच्चा इस दौरान ठीक प्रकार से सांस ले इसके लिए क्या करना चाहिए। इन सब बातों को जानकर ही नवजात के इकलौते आहार, मां के दूध को उसके पेट तक ठीक प्रकार से पहुंचाया जा सकता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।