जब हम पैदा होते है तो हम सभी की आंख में क्रिस्टल क्लियर एक लेंस होता है। लेकिन जैसे-जैसे हमारी उम्र बढ़ती है यह लेंस धुंधला हो जाता है, जिसे हम मोतियाबिंद कहते हैं। इससे हमारी नजरें कमजोर हो जाती है। मोतियाबिंद से जुड़े कई मिथ समाज में सुनने को मिलते हैं। इनमें क्या सही हैं और क्या नहीं, आइए इस विडियो के माध्यम से अपोलो हॉस्पिटल की सीनियर कंसलटेंट डॉक्टर उमा मल्लीहा से जानें। मोतियाबिंद से जुड़ा पहला मिथ यह है कि मोतियाबिंद का इलाज दवाइयों से किया जा सकता है, लेकिन सच यह है कि मोतियाबिंद के लिए अभी कोई भी दवाई नहीं बनी है। मोतियाबिंद का इलाज केवल ऑपरेशन से ही किया जा सकता है। दूसरा मिथ की मोतियाबिंद के पकने के बाद ही ऑपरेशन करवाना चाहिए। लेकिन ऐसा नहीं है। जब भी नजर में कमजोरी लगे तो तुरंत अपने डॉक्टर से संपर्क करें।
आंखों के विकारBy Onlymyhealth editorial teamMay 22, 2017
Disclaimer