मेकअप के लिए बेस बनाने के लिए पहले चेहरे पर फाउंडेशन बेहद जरूरी होता है। गर्मियों के चिपचिपे मौसम में इसकी जरूरत और अधिक बढ़ जाती है। इस मौसम में फाउंडेशन लगाते समय कुछ बातें हमेशा ध्यान में रखें। फाउंडेश को चेहरे से नेकलाइन तक लगाएं। इसे हमेशा ऊपर से नीचे की तरफ लगाएं। आप चाहें तो अपने अंगुलियों से भी फाउंडेशन लगा सकती है। खुले पाउडर को थोडा सा लेकर हल्का सा लगाये। इससे आपका बेस बहुत अच्छा बनता है। इसे अच्छी तरह से मिलाएं खासकर होंठों व नाक के आस-पास जहां ज्यादा पसीना होता है। अधिक जानकारी के लिए देखे यह विडियो।
फैशन और सौंदर्यBy Onlymyhealth editorial teamMay 10, 2011
Read Next
Disclaimer