मकर संक्रान्ति साल का पहला त्यौहार है और त्यौहार में तो मुंह मीठा होना ही चाहिए। तो चलिए बात करते हैं मकर संक्रान्ति की मशहूर मिठाइयों की। इस दिन इंडिया में बहुत सारे जगह तिल के लड्डू बांटे जाते हैं। गुड और तिल से बने इन लड्डू से अपना मुंह मीठा किया जाता है। यह खाने में बहुत ही स्वादिष्ट होता है। रेवड़ी- इस छोटी सी मिठाई को तिल और चीनी से बनाया जाता है। लाई के लड्डू- यह मुरमुरे और गुड़ से बनते हैं और बच्चों के फेवरेट होते हैं। पिन्नी- संक्रान्ति के दिन पिन्नी से लोगों का मुंह मीठा किया जाता है और यह पंजाब की लोकप्रिय मिठाई है। यह बहुत हल्दी भी है। पोंगल- इस चावल से बनी मिठाई के बिना साउथ इंडियन की संक्रान्ति अधूरी होती है। इन मिठाईयों के बारे में विस्तार से जानने के लिए इस विडियो को देखें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।