महिलाओं को इंप्रेस करने के तरीके

डेटिंग टिप्सBy Onlymyhealth editorial teamNov 23, 2011

हर पुरुष के दिल में सबसे बड़ा सवाल यही होता है कि आखिर किसी महिला को कैसे प्रभावित किया जाए। ऐसा क्या खास किया जाए कि आप उनके दिल में अपनी खास जगह बना लें। इसके लिए सबसे जरूरी है कि बनावट से दूरी और खुद पर भरोसा। महिलाओं को ऐसे लड़के ज्यादा पसंद आते हैं। जो सिम्पल और अच्छे कपडे पहनें। उसकी शारीरिक भाषा अच्छी होनी चाहिए, आँखों में कॉन्फिडेन्स दिखना चाहिए, ऐसा ना हो की वो आपसे बात कर रही हो और आप यहाँ वह देखते रहे। उसके साथ पहली बार जाए तो अकेले मिले ना की दोस्तों की भीड़ के साथ मिले।

Disclaimer