मधुमेह रोगियों को कितना शुगर लेना चाहिए
मधुमेह की बीमारी ब्लड में ग्लूकोज के स्तर के बढ़ने के कारण होती है। कुल मिलाकर डायबिटीज मीठी बीमारी है जिसके कारण शरीर में शुगर की मात्रा अधिक हो जाती है। इसलिए मधुमेह के मरीजों को शुगर खाने से मना किया जाता है। क्योंकि अधिक शुगर के सेवन से स्ट्रोक का खतरा रहता है। लेकिन अगर शुगर का सेवन करना है तो यह देखना होता है कि मधुमेह रोगी कितना शुगर ले सकता है इस बात का ध्यान रखना बहुत जरूरी होता है। मधुमेह में एक बात और ध्यान देने वाली होती है कि हम जो आहार लेते हैं चाहे वह दाल, रोटी ही क्यों न हो वह ग्लूकोज में परिवर्तित हो जाता है। इसलिए ही डायबिटीज के रोगियों को संतुलित आहार लेने की सलाह दी जाती है। इसलिए ही मधुमेह रोगी को ग्लूकोज या शुगर लेने से बचने की सलाह दी जाती है। क्योंकि वह जो भी खाता है वह ग्लूकोज में परिवर्तित हो जाता है। इसके बारे में विस्तार से जानने के लिए इस वीडियो को देखें।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।