लिम्फोमा दो प्रकार का होता है। हॉजकिन्स लिम्फोमा और नॉन हॉजकिन्स लिम्फोमा। दोनों का इलाज अलग प्रकार से होता है। सबसे महत्वपूर्ण कारण एब्सटिन बार वायरस होता है। एक्शन कैंसर हॉस्पिटल में मेडिकल ऑनकोलॉजी में सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर जे. बी. शर्मा का कहना है कि इसके कारण लिम्फनोड बढ़ जाते हैं और धीरे-धीरे यह ऐसे कारण पैदा करता है, जिसके कारण हॉजकिन लिम्फोमा हो सकता है। इसके अलावा, एड्स, हर्पिस और रिट्रो के अलावा ऐसे कई वायरस हैं जिनके कारण लिम्फोमा हो सकता है। पारिवारिक इतिहास होने पर यह बीमारी होने का खतरा तीस से चार फीसदी तक बढ़ जाता है।
कैंसरBy Onlymyhealth editorial teamOct 04, 2013
Disclaimer