लिम्फोमा दो प्रकार का होता है। हॉजकिन्स लिम्फोमा और नॉन हॉजकिन्स लिम्फोमा। दोनों का इलाज अलग प्रकार से होता है। सबसे महत्वपूर्ण कारण एब्सटिन बार वायरस होता है। एक्शन कैंसर हॉस्पिटल में मेडिकल ऑनकोलॉजी में सीनियर कंसल्टेंट डॉक्टर जे. बी. शर्मा का कहना है कि इसके कारण लिम्फनोड बढ़ जाते हैं और धीरे-धीरे यह ऐसे कारण पैदा करता है, जिसके कारण हॉजकिन लिम्फोमा हो सकता है। इसके अलावा, एड्स, हर्पिस और रिट्रो के अलावा ऐसे कई वायरस हैं जिनके कारण लिम्फोमा हो सकता है। पारिवारिक इतिहास होने पर यह बीमारी होने का खतरा तीस से चार फीसदी तक बढ़ जाता है।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।