अस्थमा (दमा) से लगभग हर कोइ्र परिचित है, बदलते वातावरणीय प्रदूषण, खान-पान में मिलावट व शुद्धता में कमी अस्थमा का कारण बनता है। ऐसे में अस्थमा और खांसी के बीच क्या संबंध है यह भी एक बड़ा सवाल है तो आइए इस विडियो में पार्क अस्पताल के डॉक्टर सालिक रजा बता रहें है कि अस्थमा और खांसी के बीच संबंध-
बार-बार खांसी का आना अस्थमा के लक्षण हैं। हम खांसी में अस्थमा को डाइगनोज कर सकते हैं लेकिन यदि बच्चों में खांसी की समस्या है तो जरूरी नही है उन्हें अस्थमा ही हो। बच्चों को खांसी आने के कई कारण हो सकते हैं। उन्हें वायरल इंफेक्शन, सर्दी और एलर्जी की वजह से खांसी हो सकती है। टीबी की वजह से भी खांसी होने की संभावना रहती है, ऐसी स्थिति में बच्चों को हार्ट की दिक्कत हो सकती है। लेकिन अगर बार खांसी आती है उसके साथ बीजिंग भी होती है उसके साथ उसकी गतिविधियां कम होती चली जाती है और अन्य कई लक्षण हैं, तो ये एक ट्रेंड हैं जो खांसी को अस्थमा की ओर जाता है। ऐसे में हमें अस्थमा की तरफ इसका डाइगनोसिस बना सकते हैं। लेकिन खांसी आना बच्चों में सिर्फ अस्थमा का डाइगनोसिस नही बनाता है। उसमें उसके साथ और भी चीजें होती है। ऐसे में जरूरी है कि हम खांसी को पहचानें और उसके एक पार्ट को अस्थमा की ओर डाइगनोज करें। यदि लगता है कि यह अस्थमा नही है तो फिर हम खांसी को दूसरी तरह से उसके अंतर को समझ कर उसका इलाज करना चाहिए।
इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है हालांकि इसकी नैतिक जि़म्मेदारी ओन्लीमायहेल्थ डॉट कॉम की नहीं है। हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें। हमारा उद्देश्य आपको जानकारी मुहैया कराना मात्र है।